गाजियाबाद में फ्लाईओवर से गिरकर तीन युवकों की मौत

गाजियाबाद में फ्लाईओवर से गिरकर तीन युवकों की मौत
ख़बर को शेयर करे

गाजियाबाद। गाजियाबाद में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। दरअसल, बाइक सवार दो युवकों ने सफाईकर्मी को टक्कर मार दी। तीनों युवक फ्लाईओवर से नीचे आ गिरे। आस- पास के लोगों तीनों को तुरंत जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

MMG जिला अस्पताल के सामने फ्लाईओवर पर बुधवार रात करीब डेढ़ बजे नगर निगम कर्मचारी सफाई कार्य कर रहे थे। इस दौरान तेज स्पीड से एक बाइक फ्लाईओवर पर आई, जिस पर दो युवक बैठे हुए थे। इस बाइक ने सफाईकर्मी अनमोल (20 वर्ष) निवासी मोदीनगर को टक्कर दे मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गए।

तीनों को तुरंत एमएमजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बाइक सवारों की पहचान रजत और विशाल के रूप में हुई है। रजत प्रयागराज जिले में इमलिया कला और विशाल गाजियाबाद में बम्हैटा गांव का रहने वाला था। SP सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शी बोले– तेज स्पीड में थे बाइक सवार
प्रत्यक्षदर्शी नगर निगम कर्मचारी प्रमोद ने बताया, रात डेढ़ बजे जब सफाई कार्य चल रहा था, तब फ्लाईओवर के ऊपर दोनों तरफ बेरीकेड्स लगाकर एक साइड का रास्ता बंद किया हुआ था। इसके बावजूद बाइक सवार दो युवक तेज स्पीड में बैरीकेड्स को गिराते हुए आ गए और हमारे साथी को टक्कर मार दी। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी रामू ने बताया, दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीनों के नीचे गिरते ही वह पुलिस चौकी पर गए, लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था। इसके बाद अस्पताल में गए। वहां से एक बाइक सवार युवक को घटनास्थल पर बुलाकर लाए। इस व्यक्ति ने पुलिस को फोन करके हादसे की सूचना दी।

इसे भी पढ़े   उद्योग सखी'', वाराणसी में योजना काे लागू करने की तैयारी,कमान संभालेंगी महिलाएं

ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग
गाजियाबाद सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष शक्ति सिंह ने इस बाबत एक पत्र नगरायुक्त को दिया है। उन्होंने कहा है कि मृतक सफाईकर्मी को 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए और फर्म ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाए। क्योंकि सफाई कार्य कराते वक्त उसने जरूरी सावधानियां नहीं बरती थीं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *