खड़ी ट्रेलर के पिछले हिस्से में ट्रेलर भिड़ी, चालक व खलासी दोनों की मौत

खड़ी ट्रेलर के पिछले हिस्से में ट्रेलर भिड़ी, चालक व खलासी दोनों की मौत
ख़बर को शेयर करे

मिर्जामुराद ( जनवार्ता ) | क्षेत्र के खजूरी चौकी के सामने स्थित नेशनल हाईवे पर वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही एक ट्रेलर ने पहले से खड़ी एक ट्रेलर के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ट्रेलर चालक व परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। नवनियुक्त खजूरी चौकी प्रभारी हरिनारायण शुक्ला ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों को सूचना दिया।

राजस्थान जिंदौली सतारपुर अलवर निवासी राजेश चौधरी (40 वर्ष) अपने खलासी राजस्थान सोहटा थाना सतारपुर अलवर निवासी जगदीश प्रसाद (35 वर्ष) के साथ अपनी कंटेनर संख्या आर – 02 – जीबी – 5064 से चुना गिरा कंटेनर खाली कर वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। कि खजूरी चौकी के सामने नेशनल हाईवे पर पहले से खड़ी कंटेनर संख्या आर -32-जीडी 7577 मैं जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें चालक व परिचालक की दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। नवनियुक्त खजूरी चौकी प्रभारी हरि नारायण शुक्ला ने दोनों शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है। टक्कर जबरदस्त होने के चलते टेलर के प्रखंचे उड़ गए।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   गुब्बारे में बैठकर अंतरिक्ष की सैर! फ्रेंच स्टार्टअप का ऑफर,चुकाने होंगे इतने पैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *