धर्म परिवर्तन कराने वाले दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार,कब्जे से एक बाइबिल पुस्तक सहित अन्य पुस्तके बरामद
वाराणसी (जनवार्ता)। सिन्धोरा पुलिस ने चेंकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दीनदासपुर चट्टी के पास से बहला-फुसलाकर, लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के सम्बन्ध में धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021 में वांछित अभियुक्त नन्दलाल नि0 मझवा व कौशल पटेल नि0 SH/1/159 नरायनपुर भोजूबीर शिवपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक झोले में से एक बाइबिल पुस्तक, तीन प्रार्थना की पुस्तक, एक डायरी बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।