चोरी की बाईक,तमन्चा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
सोनभद्र (जनवार्ता)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में सोमवार को मुखबीर की सूचना पर ओबरा पुलिस द्वारा भोर में सवा 5 बजे के करीब खैरटिया पुल के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।वही उनके कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल नम्बर यूपी 64 जेड 7421 पैसन एक्स प्रो सम्बन्धित धारा 303(2) बीएनएस थाना ओबरा व एक अदद तमन्चा मय जिन्दा कारतूस 315 बोर उनके कब्जे से बरामद किया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम दीप नारायण बैगा उर्फ दीपू तथा दिलीप उर्फ पुजारी बैगा दोनों निवासी पनारी टोला कडिया थाना ओबरा बताया।पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया। मामले में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ.नि. धर्मनारायण भार्गव,उ.नि.रामलोचन, उ.नि. रामसागर पटेल, हे.का. सत्यप्रकाश मौर्या, हे.का. राधे गोविन्द सिंह शामिल रहे।