दो सगे भाइयों में मारपीट एक की मौत मचा कोहराम
जौनपुर। मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तुलापुर गांव में दो सगे भाइयों में हुई मारपीट में एक भाई की मौत हो गई। गांव के राय साहब सिंह और उनके दूसरे भाई बुधवार की सुबह लगभग 9:30 बजे खेत में बैठकर दोनों लोग घास कर रहे थे। इसी बीच दोनों भाइयों में कहां सुनी हो गई। कहां सुनी का यह मामला मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों के बीच हुई मारपीट में एक भाई गिरकर बेहोश हो गए। उन्हें उपचार के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे भाई को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत का सही कारण पता लग सके। पुलिस के अनुसार शाम लगभग 4:30 बजे तक अभी किसी की तरफ से कोई तकरीर किसी के खिलाफ अभी मृतक की तरफ से किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन करने जुट गई है।