सेंधमारी कर चुराए गए 84 मोबाइल,सामान के साथ दो बाल अपचारी पकड़े गए

सेंधमारी कर चुराए गए 84 मोबाइल,सामान के साथ दो बाल अपचारी पकड़े गए
ख़बर को शेयर करे

रामनगर (जनवार्ता )। पुलिस ने थाना अंतर्गत किला के पास से बीते 12 जनवरी को रात्रि में मोबाइल वर्ल्ड नामक मोबाइल के शो रूम में नकब लगाकर लगभग 10 लाख मूल्य के मोबाइल,लेपटॉप एसेसरीज सहित अन्य सामानों की हुई चोरी का खुलासा करने का दावा किया है।इस संबंध में करीब अस्सी प्रतिशत माल के साथ नौ लाख के सामान के साथ दो अपचारी बालक को भी सेंधमारी में प्रयुक्त रंबा,मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। इन बालकों की उम्र 15 और 16 वर्ष है। दोनों युवक मठना थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर के रहने वाले हैं। इस संबंध में गुरुवार को थाना परिसर में पत्रकार वार्ता में सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा ठाकुर और प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग किला के पास सेंधमार कर लाखों की मोबाइल चोरी किए जाने के बाद इसका खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। आधा दर्जन सी सी कैमरे की विभिन्न पहलुओं से जांच की गई थी।चुकी सेंध लगाकर शो रूम में दाखिल युवक एक दूसरे का नाम लेकर बात कर रहे थे इसी आधार पर मुखबिर खास को इनकी सुराग कसी करने को लगाया गया था। मुखबिर की सूचना पर आपरेशन चक्रव्यूह के तहत पंचवटी के पास वाहनों की चेकिंग के समय इन्हे मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।जब इन्हें थाना पर लाकर पूछताछ हुई तब इसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इनके निशान देही पर इनके घर मिर्जापुर जनपद के मठना थाना जमालपुर में भूसा के अंदर बोरे में छुपाकर रखा गया मोबाइल और एससरीज बरामद कर लिया गया।दोनों बालक अच्छे परिवार से आते हैं। इन बाल अपचारी के पास से बरामद सामान में विभिन्न कम्पनियों के 84 एण्ड्रायड व कीपैड फोन, 236 मो. कवर, 01 लैपटाप, 02 स्मार्ट वाच, 01 रम्मा, 01 नुकीली सरिया व घटना में मोटर साइकिल है।पुलिस द्वारा बरामद सम्पत्ति की कीमत लगभग 09 लाख रूपये बताई गई है। पत्रकार वार्ता के दौरान मोबाइल वर्ल्ड के प्रोपराइटर साजन कुमार उर्फ प्रीतम अग्रहरि भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़े   मंदिर में पिस्टल-चाकू लेकर घुसा युवक:महामंडलेश्वर बोले-समीर बनकर मंदिर में आया आस मोहम्मद

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शामिल प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक श्री राजू सिंह,उ0नि0 श्री कुमार गौरव सिंह कस्बा प्रभारी उ0नि0 श्री पंकज मिश्रा,अंशु पांडेय, हे0का0 रविन्द्र कुमार ,का0 गौरव भारती,का० गंगा प्रसाद वर्मा,का0 राहुल कुमार,का० अश्वनी सिंह सर्विलांस सेल, म0का0 आशा सिंह


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *