चालक को झपकी आने से पुल से टकराई एंबुलेंस,मरीज सहित दो की मौत

चालक को झपकी आने से पुल से टकराई एंबुलेंस,मरीज सहित दो की मौत
ख़बर को शेयर करे

गाजीपुर। गाजीपुर में नंदगंज थाना क्षेत्र के गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे स्थित देवकली पुल से मंगलवार की भोर में अनियंत्रित एंबुलेंस टकरा गई। हादसे में मरीज सहित दो की मौत हो गई। चालक को झपकी आने से दुर्घटना हुई। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।

मिर्जापुर जनपद के कटरा थाना क्षेत्र के बेलसर निवासी लवकुश यादव (40) क्षय रोग से पीड़ित था। प्रयागराज में उसका इलाज चल रहा था। वहां हालत में सुधार न होने पर परिवार के लोग उसे सोमवार को बिहार प्रांत के बक्सर स्थित प्रतापसागर ले गए। डॉक्टरों ने वाराणसी बीएचयू रेफर कर दिया।

परिजन प्राइवेट एंबुलेंस से लवकुश को बीएचयू लेकर जा रहे थे। देवकली गांगी नदी पर बने पुल के पास चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। हादसे में मरीज लवकुश यादव और अघौली निवासी रामपति देवी (60) की मौत हो गई।
वहीं एंबुलेंस में सवार मिर्जापुर के अघौली निवासी शिवचरन यादव, राजेश, गायत्री, संतलाल, चालक राहुल यादव निवासी हनुमानगंज थाना झूंसी, प्रयागराज और एंबुलेंस मालिक प्रयागराज निवासी दीपक कन्नौजिया घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सैदपुर पहुंचाया।

हालत गंभीर होने पर घायलों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का उपचार चल रहा है, उनकी हालत स्थिर बनी है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहले जोड़ों का कराया गया ‘धर्म परिवर्तन’,फिर दिलाई ‘हिंदू-विरोधी’शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *