दो बहनें और करोड़ों की वसीयत…अपने ही पिता की इस कातिल बेटी की कहानी

दो बहनें और करोड़ों की वसीयत…अपने ही पिता की इस कातिल बेटी की कहानी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। कहते हैं कि एक बेटी के लिए उसका पिता, उसका हीरो होता है। यहां तक कि वो अपने जीवन साथी के तौर पर भी ऐसे इंसान को तलाशती है, जिसमें उसे उसके पिता की छवि नजर आए। लेकिन, ये कहानी एक ऐसी कलयुगी बेटी की है, जिसने अपने पति के साथ मिलकर अपने ही पिता की जान ले ली। उसने पहले अपने पिता को मिल्कशेक में मिलाकर जहर दिया और इसके बाद गोली मार दी। इसके बाद उसने लाश को ठिकाने लगाने के लिए एक भट्टी में डालकर उसे जला दिया।

वो 13 जुलाई 2017 का दिन था, जब टेक्सास के डालहार्ट शहर में रहने वाली 24 वर्षीय जेमी फ्रेजियर नाम की महिला पुलिस के पास पहुंची। उसने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया उसके पिता जोएल फ्रेजियर पिछले दो दिनों से गायब हैं। जेमी ने कहा कि 11 जुलाई को उसकी अपने पिता से आखिरी बार फोन पर बात हुई थी और इसके बाद से उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा।

पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और जेमी के पिता की तलाश शुरू कर दी। तफ्तीश में पता चला कि उसके पिता की गाड़ी, पर्स और दवाइयां घर में ही है। इसी दौरान पुलिस के सामने एक हैरान कर देने वाली बात आई। दरअसल, जेमी अपने पिता की छोटी बेटी थी और उनके ना मिलने से काफी परेशान थी। लेकिन, परिवार की बड़ी बेटी कैमिला फ्रेजियर और उसके पति कोरी टिड्रो इस बात से बिल्कुल बेफिक्र थे।

चौंकाने वाली कहानी
पुलिस ने जब इन दोनों से बात की,तो उन्होंने इस तरह बर्ताव किया जैसे उन्हें अपने पिता की गुमशुदगी के बारे में कुछ पता ही नहीं है। एक तरफ जेमी थी, जो अपने पिता को तलाशने की हर संभव कोशिश कर रही थी और दूसरी तरफ कैमिला थी, जिसने पुलिस को बयान दिया कि उसके पिता को शराब की लत है और नशे में कहीं इधर-उधर निकल गए होंगे।

इसे भी पढ़े   नीट पीजी एग्जाम डेट घोषित,11 अगस्त को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

पुलिस को अब ये मामला पेचीदा लगा और अफसरों ने आसपास के लोगों से पूछताछ करना शुरू किया। पड़ोसियों ने बताया कि कैमिला और उसके पति को ड्रग्स लेने की लत है और इसी लत की वजह से दोनों की नौकरी और घर उनके हाथ से जा चुके हैं। कुछ वक्त पहले ही कैमिला के पिता ने उसे और उसके पति को अपने घर में जगह दी थी, लेकिन इसके बाद से उनके रिश्ते बिगड़ने लगे थे।

बेटी की हरकतें देखकर बदली वसीयत
इसके अलावा कैमिला के पिता जोएल को उसका पति कोरी पसंद नहीं था। जोएल मानते थे कि कोरी ने ही उनकी बेटी को ड्रग्स की लत लगाई है। कैमिला कभी रोडियो (घुड़सवार चरवाहों की प्रतियोगिता) क्वीन थी और उसके पिता उसे बहुत मानते थे। लेकिन, कोरी के संपर्क में आने के बाद कैमिला बदलने लगी और उसे ड्रग्स की लत लग गई।

ऐसे में पुलिस का शक कैमिला और उसके पति पर गया और उन्होंने उसके घर की तलाशी ली। तलाशी में कैमिला के बैग में अपने पिता की एक ऐसी वसीयत के पेपर मिले, जिसपर उनके दस्तखत नहीं थे। अब पुलिस ने इस वसीयत के बारे में जोएल के वकील से पूछताछ की। वकील ने बताया कि मार्च 2017 में जोएल उनके पास आए थे और अपनी पुरानी वसीयत को बदलने के लिए कहा।

तलाशी में मिली नींद की दवाई
जोएल की पुरानी वसीयत में दोनों बेटियों का हिस्सा था, लेकिन बड़ी बेटी कैमिला को उनका मुख्य वारिस बनाया गया था। अब जोएल नई वसीयत करना चाहते थे, जिसमें कैमिला को उनकी करोड़ों की संपत्ति में से कुछ ना मिले और छोटी बेटी का नाम उनके वारिस के तौर पर शामिल हो। वकील ने बताया कि उसने वसीयत को बदलने के बाद उसकी कॉपी जोएल के घर भेजी थी, लेकिन आज तक वो कॉपी दस्तखत होकर वापस नहीं आई।

इसे भी पढ़े   प्रयागराज से दौड़ते हुए लखनऊ पहुंची नन्ही काजल,सीएम योगी ने किया सम्मानित

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *