दुल्हन के पिता से चार लाख ले भागा उचक्का

दुल्हन के पिता से चार लाख ले भागा उचक्का
ख़बर को शेयर करे

शाहगंज,जौनपुर। नगर के खुटहन मार्ग स्थित सिद्धार्थ मैरिज हॉल के गेट पर खड़े दुल्हन के पिता से बाइक सवार दो की संख्या में पहुंचे उचक्कों ने चार लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शुक्रवार की रात नगर के खुटहन मार्ग स्थित सिद्धार्थ मैरिज हॉल में खुटहन थाना क्षेत्र के सुईथा खुर्द गांव निवासी घनश्याम विश्वकर्मा की पुत्री नंदिनी का विवाह होना था। रात करीब नौ बजे द्वारचार की तैयारी चल रही थी। दुल्हन के पिता घनश्याम चार लाख रुपए से भरा बैग लेकर आगंतुकों के स्वागत के लिए मैरिज हाल के गेट पर खड़े थे। इसी बीच बाइक सवार दो की संख्या में उचक्के पहुंचे और रुपए से भरा बैग छीनकर भाग निकले।

पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बताते चलें कि 29 नवंबर को इसी मैरिज हॉल में आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के धनधुला गांव निवासी पंकज तिवारी पुत्र अंकित तिवारी के वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान दुल्हे पंकज तिवारी के पिता अंकित तिवारी का डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग बाइक सवार उचक्के छीनकर भाग निकले थे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   ट्विटर पर शख्स ने Anand Mahindra से पूछा- कब शुरू कर रहे हैं अपनी एयरलाइन,जानें मजेदार जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *