बेकाबू कैंटर ने बाइक सवारों को कुचला,भाई-बहन और मां की दर्दनाक मौत

बेकाबू कैंटर ने बाइक सवारों को कुचला,भाई-बहन और मां की दर्दनाक मौत
ख़बर को शेयर करे

आगरा। यहां बुधवार सुबह भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। कैंटर की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर की बाद बाइक 50 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई। हादसे में बाइक सवार भाई बहन और मां की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देख आसपास के लोग भागकर पहुंचे। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

हादसा डौकी थाना क्षेत्र के आगरा-फतेहाबाद मार्ग स्थित गुर्जा गांव के पास सुबह 11 बजे हुआ। बताया जाता है कि हरीपर्वत थाना क्षेत्र के खंदारी के आजाद नगर निवासी आशीष (32) अपना मां कलावती (50) और बहन अंजलि (21) के साथ बाइक पर बाह क्षेत्र के तनारी गांव जाने के लिए निकले थे।

50 मीटर तक घिसटती चली गई बाइक
गुर्जा गांव के पास अचानक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। कैंटर की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर की बाद बाइक 50 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई।टक्कर लगने के बाद तीनों बाइक सवार छिटककर दूर जा गिरे। कुछ ही देर में तीनों ने दम तोड़ दिया। घटना देख आसपास के लोग भागकर पहुंचे। आरोपी चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। ग्रामीणों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। सूचना पर एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हादसे में भाई-बहन और मां की मौत हुई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कैंटर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े   राम मंदिर को लेकर लालकृष्ण आडवाणी का अहम बयान,'नियति ने तय कर रखा था कि…'

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *