बाराबंकी में अनोखी शादी,55 साल के रामविलास ने 36 साल की मुस्लिम जाफरीन से की शादी
नई दिल्ली। यूपी के बाराबंकी में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है जहां प्यार के आगे धर्म और उम्र की सारी सीमाएं टूट गई। यहां 55 साल के शख्स रामविलास रावत ने 36 साल की जाफरीन नाम की मुस्लिम महिला से शादी है। दिलचस्प बात ये हैं कि दोनों के न सिर्फ धर्म अलग-अलग हैं बल्कि उनकी उम्र में भी 19 साल का फासला है। दोनों ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक शादी की और सात फेरे लेकर एक दूसरे के साथ जीने और मरने की कसमें खाईं।
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उस पर किसी का जोर नहीं चलता है। प्यार की राह में न उम्र मायने रखती है और न ही धर्म का बंधन। ये तो दिल से दिल की बात है,किसी भी आ सकता है। ऐसा ही हुई बाराबंकी में रहने वाले 55 साल के रामविलास के साथ,जो उम्र के इस पड़ाव में 36 साल की जाफरीन पर अपना दिल हार गए।
प्यार में तोड़े सारे बंधन
रामविलास रावत और जाफरीन दोनों की शादी यहां पर चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी समारोह में जब उन्होंने एक दूसरे के गले में जयमाला पहनाई तो उन्हें देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। यहां आएं लोगों ने उनके आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद लिया। जाफरीन ने बताया कि उसके पिता का नाम मोहर अली है। वो बाराबंकी के सीकरी की रहने वाली है। जाफरीन ने कहा कि वो रामविलास से प्यार करती है जिसके बाद उसने अपनी मर्जी से उसके साथ शादी का फैसला लिया है।
लोगों ने दिया नए जोड़े को आशीर्वाद
रामविलास और जाफरीन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह दुल्हादेपुर में आयोजित कार्यक्रम में शादी रचाई। शादी के बाद दोनों काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि वो एक दूसरे को काफी समय से पंसंद करते थे। जिसके बाद उन्होंने यहां पर शादी रचा ली है। इस कार्यक्रम में पहुंचे डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने दोनों को आशीर्वाद दिया।