Homecrime newsयूपी क्राइम: कारोबारी को तीन बदमाशों ने मारी गोली खुद बताई गोली...

यूपी क्राइम: कारोबारी को तीन बदमाशों ने मारी गोली खुद बताई गोली कांड की कहानी

नेवादा गांव निवासी जय प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह(45) का घर के बगल में ही आरा मशीन है। शाम 5:30 वे अपने आरा मशीन के बाहर सड़क पर खड़े थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार बगल के ही गांव महमदपुर के तीन युवक आए। किसी बात को लेकर विवाद करते हुए उन पर गोली चला दी।

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गांव में गुरुवार की शाम आरा मशीन के बाहर खड़े संचालक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरे आरोपी को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया |

नेवादा गांव निवासी जय प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह(45) का घर के बगल में ही आरा मशीन है। शाम 5:30 वे अपने आरा मशीन के बाहर सड़क पर खड़े थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार बगल के ही गांव महमदपुर के तीन युवक आए। किसी बात को लेकर विवाद करते हुए उन पर गोली चला दी। गोली दाहिने तरफ सीने में लगते ही वह गिर गए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भागने लगे। ग्रामीणों ने दौड़ाकर एक को पकड़ लिया। बाकी दोनों असलहा लहराते हुए फरार हो गए। परिजन व ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल को नगर स्थित चिकित्सक के पास ले गए, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें वाराणसी ले जाया गया। देर रात उपचार के दौरान जय प्रकाश की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस बाबत एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर गोली मारी गई है। मामले में एक को मौके से हिरासत में लिया गया है। घायल के परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने बताया कि आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। इस मामले में घटना के बाद ही एक आरोपी अभिषेक यादव निवासी महमदपुर को गिरफ्तार कर लिया गया था । दूसरे आरोपी जिसका नाम भी अभिषेक यादव निवासी महमदपुर है देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे पैर में दो गोली लगी है। उसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है |

इसे भी पढ़े   राजातालाब थाना क्षेत्र के जक्खिनी पुलिस चौकी अंतर्गत मिल्कीपुर मे तीन लोगों की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img