UP पुलिस भर्ती 2023: कोर्ट पहुंचा आयु सीमा में छूट का मामला,क्या…

UP पुलिस भर्ती 2023: कोर्ट पहुंचा आयु सीमा में छूट का मामला,क्या…
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। लेकिन इसी बीच भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर आई है। दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। यह याचिका सर्वेश पाण्डेय सहित 28 अन्य की तरफ से दायर की गई है।

याचिका में कहा गया है कि 2018 के बाद प्रदेश में पुलिस भर्ती आई है। याचिका में जिक्र करते हुए कहा गया है कि राज्य सरकार की तरफ से दाखिल एफिडेविट में 2017 से 2020 तक हर वर्ष 30 हजार भर्तियां निकालने की बात कही गई थी। 2018 में 41,520 और 49,568 की दो भर्तियां आई थी।

इस हिसाब से सरकार ने अपने वादे को पूरा नहीं किया है। इसलिए अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट दी जाए। जानकारी की मानें तो इस मामले में जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में सुनवाई हो सकती है।

याचिकार्ताओं की मांग है कि सभी अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाए। आपको बता दें कि इस भर्ती में सामान्य कैटेगरी के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष है। वहीं, अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 की छूट दी गई है। भर्ती के लिए आवेदन 27 दिसंबर से भरे जाएंगे। जिसके बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

कयास लगाए जा रहे हैं कि स्टूडेंट्स को आयु सीमा में हाईकोर्ट के आदेश के बाद छूट मिल सकती है। वहीं, अगर सुनवाई में देरी होती है तो भर्ती प्रक्रिया में भी देरी हो सकती है। हालांकि, मामले में सुनवाई के बाद स्पष्टता मिल जाएगी।

इसे भी पढ़े   कभी भी फैसला सुना सकती है NIA कोर्ट,क्या यासीन मलिक को होगी फांसी?

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *