Urvashi Rautela पर भड़के फैंस ने लगाया ऋषभ पंत को स्टॉक करने का आरोप

Urvashi Rautela पर भड़के फैंस ने लगाया ऋषभ पंत को स्टॉक करने का आरोप
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली | उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत को लेकर खबरों में है। दरअसल ऋषभ पंत का जबसे कार दुर्घटना में एक्सीडेंट हुआ है तब से उर्वशी रौतेला बिना उनका नाम लिए उनके लिए प्रार्थना कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें वहीं अस्पताल नजर आ रहा है, जिसमें ऋषभ पंत इलाज के लिए भर्ती है।

ऋषभ पंत की कार का उत्तराखंड के रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया था
इसके पहले ऋषभ पंत की कार का उत्तराखंड के रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया था। उनकी कार डिवाइडर से जाकर टकरा गई थीं। इसमें बाद में आग लग गई थी। ऋषभ पंत को इसके बाद देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में किया जा रहा है।

उर्वशी रौतेला ने कोकिलाबेन अस्पताल की तस्वीर शेयर की थी
उर्वशी रौतेला ने इस बीच गुरुवार को एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें उन्होंने कोकिलाबेन अस्पताल की तस्वीर शेयर की थी। उनकी शेयर की तस्वीर वायरल होते ही उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। उर्वशी रौतेला फिल्म एक्ट्रेस है। वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी है।

उर्वशी रौतेला को ट्रोल किया जा रहा है
एक यूजर ने लिखा है, ‘यह मानसिक प्रताड़ना है अगर कोई आदमी ऐसा करता तो वह जेल में होता है या उस पर नेटफ्लिक्स क्राइम सीरीज बन चुकी होती।’ एक ने लिखा है, ‘अगर आपको देखकर लगता है कि यह मानसिक पागलपन है तो उर्वशी रौतेला को आपको बताना होगा। उसे टैग करके बोलिए गेट वेल सून उर्वशी।’ वहीं कई लोगों ने उस पर स्टॉक करने का भी आरोप लगाया है। एक ने लिखा है, ‘उर्वशी रौतेला पर आदमी को स्टॉक करने का नोटिस कब भेजा जाएगा।’ एक ने लिखा है, ‘ऋषभ का बड़ा एक्सीडेंट हुआ है। यह अब कोई मनोरंजन नहीं रहा। यह मानसिक हैरेसमेंट है।’ इस बीच ऋषभ पंत का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़े   ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामले में मुस्लिम पक्ष झटका,अगली सुनवाई 29 सितंबर को

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *