वाराणसी: 40 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाया लेखपाल
वाराणसी। प्रदेश सरकार सरकार लाख प्रयास कर रही है कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे परंतु कुछ अधिकारी व कर्मचारी ऐसे हैं जो निरंतर भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।
एंटी करप्शन टीम ने रोहनिया क्षेत्र के मोहनसराय से आरोपित लेखपाल संजय वर्मा को 40 हजार रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा है। इसके बाद टीम ने लेखपाल को रोहनिया पुलिस को सौंप दिया।रोहनिया थाने पर मामले की पूछताछ और जांच शुरू है ।रोहनिया थाना क्षेत्र के नरउर के रहने वाले अजीत कुमार सिंह इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प का आवेदन किए थे । इसके लिए जिलाधिकारी के यहां से जमीन की जांच और एनओसी के लिए तहसील को निर्देशित किया गया। तहसील से मामले की जांच क्षेत्रीय लेखपाल संजय वर्मा को सौंपी गई। पीड़ित अजीत कुमार का आरोप है कि अप्रैल माह से ही लेखपाल के पास पेपर आ गया था। जब मैं उसके बारे में पूछता तो टालमटोल कर देते थे । इन्होंने फिर कहा कि 80 हजार खर्चा आएगा क्योंकि अधिकारियों को भी देना है।अजीत ने पहले असमर्थता जताई लेकिन फिर पांच पांच हजार करके दो बार पैसे दिए।पिछले 17 सितंबर को लेखपाल ने पैसे की मांग की तब आजिज़ आकर एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया ।टीम ने अजीत कुमार के साथ मोहनसराय स्थित मिश्रा कटरा में लेखपाल के बने अस्थाई कार्यालय पर पैसे देने की योजना बनाई । गुरुवार को कार्यालय पर पहुंचकर पेपर के बारे में बात करते हुए अजीत ने 40 हजार दिए जिसे लेखपाल ने अपनी पैंट की जेब में डाल ली।