वाराणसी:ग्रामीणों ने किया पथराव,आरपीएफ ने बरसाई लाठी
वाराणसी(जनवार्ता)।बरेका में खुलने वाले ककरमत्ता गांव के मार्ग को सुरक्षा के दृष्टि से बंद करने के विरोध में उतरे ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया। महिलाओं को आगे करके कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद आरपीएफ गांव में घुसकर लाठी बरसाई जिससे कई महिलाएं व पुरूषों को चोट पहुंची। उधर बरेका प्रशासन ने आरपीएफ द्वारा सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य आरोप में एक नामजद सहित लगभग चालीस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरपीएफ ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में भी ले लिया है।
ज्ञात हो कि शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए बरेका प्रशासन ने उतरी ककरमत्ता गांव का वो रास्ता जो बरेका में जाता है उसे बंद कर दिया था।