VI-Airtel आए आमने-सामने,सरकार के फैसले से नाराज,यूजर्स पर…

VI-Airtel आए आमने-सामने,सरकार के फैसले से नाराज,यूजर्स पर…
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। वोडाफोन-आइडिया को सरकार से राहत मिल सकती है। क्योंकि सरकार वोडाफोन-आइडिया के लिए स्पेक्ट्रम बैंक गारंटी छूट देने पर विचार कर रही है। हालांकि इसका उल्टा असर भी नजर आ रहा है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) इस मामले में एंट्री कर सकता है। एयरटेल ने इसका विरोध किया है और उनका कहना है कि सरकार को सभी कंपनियों को बराबर ट्रीट करना चाहिए। एयरटेल का कहना है कि फाइनेंशियल हेल्थ के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है।

एयरटेल ने इसको लेकर DoT को पत्र भी लिखा है। एयरटेल ने कहा, ‘हम इस फैसले का समर्थन करते हैं, लेकिन आर्थिक आधार पर किसी को छूट देना उचित नहीं है। सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को ये देखना चाहिए। किसी भी ऑपरेटर की फाइनेंशियल हेल्थ के आधार पर कुछ भी बदलाव नहीं किया जा सकता है।’ दरअसल वोडाफोन-आइडिया अभी फाइनेंशियली संघर्ष कर रहा है। यही वजह है कि कंपनी ने सरकार से मदद मांगी थी।

VI की तरफ से बैंक गारंटी में भी छूट मांगी गई थी। दरअसल वोडाफोन का कहना था कि फाइनेंशियली संघर्ष कर रही है और वह बैंक गारंटी की छूट मिलनी चाहिए। स्पेक्ट्रम पेमेंट को प्रोटेक्ट करने के लिए बैंक गारंटी मांगी जाती है। अगर ऐसा होता है तो बैंक को थोड़ा ज्यादा हेडरूम मिलेगा और वोडाफोन-आइडिया की मदद भी हो जाएगी। वोडाफोन-आइडिया के पास 24,700 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी ड्यू है। जबकि रिलायंस जियो के पास 4 हजार करोड़ रुपए की, वहीं एयरटेल के पास 3 हजार करोड़ रुपए की।

हालांकि जियो की तरफ से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन एयरटेल का कहना है कि उसके सामने भी बहुत सारे फाइनेंशियल क्राइसिस है। ये काफी बड़ी मुश्किल बन सकती है। हालांकि अभी तक एयरटेल के इस विरोध का क्या असर होने वाला है। इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इसे भी पढ़े   अशनीर ग्रोवर की फिर बढ़ी मुश्किलें,81 करोड़ के धोखाधड़ी के मामले में दर्ज हुई FIR

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *