Bhu में छात्रों का उग्र प्रदर्शन कुलपति का पुंतला फूंका
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में प्रशासन के अड़ियल रुख से आक्रोशित छात्रों ने शनिवार को प्रदर्शन करते हुए कुलपति का पुतला फूंका। छात्रों का आरोप है कि विगत दिनों दृष्टिहीन छात्रा से छेड़खानी के बाद आंदोलित छात्रों से कुलपति ने 2 फरवरी के बाद मिलने का आश्वासन दिया था। इसी शर्त पर उस समय उनका आंदोलन समाप्त हुआ था। लेकिन कुलपति छात्रों से नहीं मिले और उनकी समस्याएं यथावत रही।
आज शाम छात्रों ने मसाल जुलूस निकाला और कुलपति आवास की ओर बढ़ने लगे। छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। इस बीच कुछ छात्रों ने कुलपति के पुतले को आग लगा दी तथा जूते चप्पलों से पिटाई की। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर में अराजकता बढ़ती जा रही है।
छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है, लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।
छात्रों ने कुलपति से इस्तीफा मांगा है। समाचार देने तक छात्रों का प्रदर्शन जारी था। सिंहद्वार को बंद कर दिया गया है।