Vivo V40 हुआ लॉन्च,दमदार फोन,शानदार कैमरा,कितनी है कीमत ?

Vivo V40 हुआ लॉन्च,दमदार फोन,शानदार कैमरा,कितनी है कीमत ?
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। Vivo ने नए स्मार्टफोन बाजार में उतार दिए गए हैं। अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो Vivo V40 सीरीज आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इस सीरीज का डिजाइन काफी चर्चा में है। आज हम आपको इसके डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर के बारे में जानकारी देने वाले हैं। तो चलिये आपको भी इसके बारे में जानकारी देते हैं-

Vivo V40 Pro-
Vivo V40 के प्रो वैरिएंट की बात करें तो इसमें प्रोसेसर काफी अच्छा दिया जाता है। फोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में Snapdragon7 Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है। यानी प्रोसेसर के लिहाज से तो ये फोन काफी पॉजिटिव साउंड करता है। Vivo 40 सीरीज में Zeiss ब्रांडेड रियर कैमरा और 5500mAh की बैटरी मिलती है यानी आपको बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा दिया गया है।

Vivo V40 Pro Price-
Vivo V40 Pro को फिलहाल कंपनी की तरफ से 2 वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 49,999 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने के लिए 55,999 रुपए खर्च करने होंगे। Vivo V40 Pro ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर में आता है। सेल के लिए कंपनी ने 13 अगस्त की तारीख तय की है।

Vivo V40 Price-
Vivo V40 बेस वैरिएंट कहा जा सकता है। इसे कंपनी की तरफ से तीन ऑप्शन में उतारा गया है। 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 36,999 रुपए खर्च करने होंगे, जबकि 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के लिए 41,999 रुपए खर्च करने होंगे। ये फोन ब्लू, लोटस पर्पल और टाइटेनियम ग्रे कलर में आता है। इस फोन की सेल 19 अगस्त से शुरू होने वाली है। यानी कहा जा सकता है कि कम कीमत में कोई बेहतरीन स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं तो ये आपके लिए काफी अच्छआ ऑप्शन साबित हो सकता है। हमें फोन का कैमरा काफी अच्छा लगा है। साथ ही डिजाइन को लेकर भी हमारा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा है।

इसे भी पढ़े   केंद्रीय वित् मंत्री दिल्ली AIIMS में भर्ती

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *