ड्रग्‍स लेता था,नौकरी से निकाला गया,नर्सरी में घुस पत्‍नी,बच्‍चे समेत 32 को मौत के घाट उतारा

ड्रग्‍स लेता था,नौकरी से निकाला गया,नर्सरी में घुस पत्‍नी,बच्‍चे समेत 32 को मौत के घाट उतारा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। गुरुवार को उत्तरी थाईलैंड गोलियों की आवाज से दहल उठा। एक पूर्व पुलिस कर्मचारी ने चिल्ड्रन्स डे केयर सेंटर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की इस घटना में 34 लोगों की मौत की सूचना अब तक सामने आई है। जिनमें 22 बच्चे भी शामिल हैं। यह जानकारी एक पुलिस प्रवक्ता ने दी है। पुलिस प्रवक्ता ने यह भी बताया कि 34 लोगों का बेरहमी से कत्ल करने वाले शख्स ने खुद को भी गोली मार ली और आत्महत्या कर ली।

‘पहले तो लगा आतिशबाजी हो रही है’
ना क्लैंग पुलिस थाने के अधीक्षक चक्राफात विचितवैद्य ने थाई रथ टीवी को बताया कि बंदूकधारी को पिछले साल पुलिस बल से छुट्टी दे दी गई थी। वहीं जिला अधिकारी जिदापा ने कहा कि उस व्यक्ति ने पहले आठ महीने की गर्भवती एक शिक्षिका सहित चार या पांच कर्मचारियों को गोली मारी। उन्होंने कहा,”पहले तो लोगों को लगा कि यह आतिशबाजी है।”

साल 2020 में भी हुई थी ऐसी घटना
थाईलैंड में बड़े पैमाने पर गोलीबारी दुर्लभ है। भले ही इस क्षेत्र के कुछ अन्य देशों की तुलना में बंदूक के स्वामित्व की दर अधिक है और अवैध हथियार आम हैं। 2020 में, एक संपत्ति सौदे से नाराज एक सैनिक ने भी ऐसे ही फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। उस समय कम से कम 29 लोग मारे गए और 57 घायल हो गए।

फायरिंग को लेकर अब तक के सारे अपडेट्स-
शूटिंग उत्तरी थाईलैंड के नोंग बुआ लाम्फू में हुई
रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ितों में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल है
थाईलैंड पुलिस ने कहा कि सामूहिक गोलीबारी में शामिल बंदूकधारी एक पूर्व पुलिस अधिकारी था
थाईलैंड की पुलिस ने कहा कि सभी एजेंसियों को कार्रवाई के लिए अलर्ट कर दिया गया है
थाईलैंड मीडिया के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि बंदूकधारी ने खुद को मारने से पहले अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी

इसे भी पढ़े   सड़क बाधित कर कोई आयोजन न हो,ईद से पहले सीएम का अफसरों को आदेश

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *