Thursday, June 8, 2023
spot_img
Homeराज्य की खबरेंमुम्बई से वाराणसी के बीच चलेगी वीकली समर स्पेशल ट्रेन,इन स्टेशनों पर...

मुम्बई से वाराणसी के बीच चलेगी वीकली समर स्पेशल ट्रेन,इन स्टेशनों पर होगा हाल्ट

वाराणसी। इंडियन रेलवे ने समर वेकेशन के दौरान होने वाली भीड़ भाड़ को देखते हुए मुंबई से वाराणसी के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से वाराणसी तक एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दोनों ओर से चार-चार ट्रिप लगाएगी।

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी। इस समर स्पेशल ट्रेन के लिए रिजर्वेशन विंडो खुल गया है। गाड़ी संख्या 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15, 22, 29 मई और 5 जून 2023 (सोमवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन यानी मंगलवार की रात 12:20 बजे इटारसी पहुंचकर,12:30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर,16:05 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन में रहेंगे कुल 22 22 कोच
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01054 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 16, 23, 30 मई और 6 जून 2023 (मंगलवार) को वाराणसी स्टेशन से 20.30 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन अगले दिन यानी बुधवार को 10.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 10:15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार,1एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

गौरतलब है कि ग्रमियों में आम दिनों के मुकाबले ट्रेनों में भीड़ ज्यादा देखी जाती है। इन दिनों यात्रियों तो टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। इसी को देखते हुए रेलवे समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। बता दें भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई दूसरे राज्यों के यात्रियों को समर स्पेशल ट्रेनें चलाई है। ताकि यात्रियों को यात्रा को दौरान कोई परेशानी न हो।

इसे भी पढ़े   यूपी में 11 आइपीएस अधिकारियों का तबादला, हटाए गए जौनपुर के एसपी अजय साहनी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img