बारात लेकर घर पहुंचा दूल्‍हा तो दुल्‍हन की बजाए घर पर मिला ताला

बारात लेकर घर पहुंचा दूल्‍हा तो दुल्‍हन की बजाए घर पर मिला ताला
ख़बर को शेयर करे

बरेली। बरेली के हाफिजगंज में एक ग्रामीण ने एक युवक के साथ अपनी बेटी का रिश्ता तय कर दिया। आरोप है कि उसने बारात में खर्च के लिए सवा दो लाख रुपए भी ऐंठ लिए। रविवार को दूल्हा बारात लेकर उसके घर पहुंचा तो दुल्हन के घर में ताला लगा था। पीड़ित दूल्हा ने दुल्हन के पिता के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

अलीगंज के जोगी ठेर गांव के भूरे ने बताया कि उनके भाई भीमसेन की शादी नहीं हो रही थी। कुछ लोग एक युवती का रिश्ता लेकर उनके पास आए थे। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। इसलिए बारात में दुल्हन पक्ष की ओर से होने वाले खर्च को भी दूल्हा पक्ष के लोग ही उठाएंगे। जिस पर उन्होंने अपनी रजामंदी दे दी। बाद में उन्होंने रिठौरा कस्बे की बाजार में बुलाकर लड़की को दिखाया। दोनों पक्षों की सहमति से उनकी शादी के लिए 14 मई की तारीख तय कर दी गयी।

आरोप है कि रिश्ता तय होने के बाद उन्होंने उनसे सामान खरीदने के नाम पर तीन बार में सवा दो लाख रुपए ऐंठ लिए। शनिवार रात दूल्हा बैंड बाजे के साथ बारात लेकर दुल्हन के गांव बीसी रम्पुरा गांव पहुंचा तो दुल्हन के घर में ताला पड़ा था। दुल्हन और उसके परिजन घर से गायब थे। उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

घटना की तहरीर थाना हाफिजगंज में दी गयी है। इस्पेक्टर हाफिजगंज अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गांव भेजा था। लेकिन वहां कोई मिला नहीं है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़े   Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पर क्यों निराश हैं अरुण गोविल? टीवी के 'राम' ने बताई वजह

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *