Thursday, June 8, 2023
spot_img
Homeराज्य की खबरें'हमके बार-बार सतावल गईल',बेतिया में हत्यारे पुत्र का कुबूलनामा,कहा-बर्दाश्त कईले बानी

‘हमके बार-बार सतावल गईल’,बेतिया में हत्यारे पुत्र का कुबूलनामा,कहा-बर्दाश्त कईले बानी

बेतिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा महछी में शनिवार (20 मई) की रात एक बेटे ने अपने पिता की घरेलू विवाद में ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बेटे राजन पंडित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोमवार (22 मई) को फेसबुक लाइव आकर बताया कि उसने क्यों इस तरह का कदम उठाया।

लाइव वीडियो में हत्यारे बेटे ने क्या कहा?
हत्यारा पुत्र राजन ने फेसबुक लाइव में भोजपुरी में कहा- “हम ना चाहत रहनी ह ई काम करे के। हम के बार-बार सतावल गईल। हम त पटरी पर से उतरे के चाहत रहनी। हमके फिर पटरी पर चढ़ावल गईल। 15 साल तक हम दिमाग पर चोट बर्दाश्त कईले बानी। हमार दिल कहत रहे कि राजन तू शांत रह। ते सही बाड़े त तोहरा के केहू नईखे पूछत। दिमाग के शांत रख। तोहरा इतिहास बनावे के बा राजन। ई हमार दिल कहत रहे। हम बार-बार समझवनी, लेकिन समझ पवलन सन। बार-बार धमकी। केतना बर्दाश्त करी केहू।”

करीब डेढ़ मिनट का है पूरा वीडियो
फेसबुक लाइव का यह वीडियो करीब डेढ़ मिनट का है। इस फेसबुक लाइव में राजन ने गांव वालों को भी धमकी दी। साथ ही कहा कि मैंने बहुत बर्दाश्त किया है। युवक ने वीडियो में कहा कि जो भी लोग उसके घर वालों का साथ दे रहे या दिए हैं,उनको घर में घुसकर मारेगा।

बता दें कि बेतिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोघा महछी वार्ड नंबर-9 कुम्हार टोला में घरेलू विवाद में शनिवार (20 मई) की रात पुत्र ने पिता को ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर मार दिया था। उसके पिता घर से सटे दालान में अकेले सोए हुए थे। रात में इस घटना को उसने अंजाम दिया। हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया।

इसे भी पढ़े   हिंदुस्तान पर वार बर्दाश्त नहीं करेंगे'अमेरिकी अरबपति की पीएम मोदी पर टिप्पणी से भड़के bjp
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img