Homeराज्य की खबरेंबुजुर्गों के लिए SCSS या बैंक एफडी में से कौन सी स्कीम...

बुजुर्गों के लिए SCSS या बैंक एफडी में से कौन सी स्कीम है बेहतर,जानें कहां मिल रहा ज्यादा फायदा

नई दिल्ली। देश में वरिष्ठ नागरिकों की एक बड़ी आबादी रहती है,जो रिस्क फ्री निवेश करना पसंद करती है। आमतौर पर ज्यादातर बैंक 60 वर्ष से अधिक के ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को से अधिक ब्याज ऑफर करते हैं। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस भी सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के जरिए ग्राहकों को डिपॉजिट पर तगड़ा रिटर्न ऑफर कर रहा है। ऐसे में अगर आप वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और टॉप बैंकों में से किसी एक में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको दोनों पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में बता रहे हैं।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर मिल रहा इतना ब्याज
पोस्ट ऑफिस की बचत योजना सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत जमा राशि पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.20 फीसदी की दर से ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। इस स्कीम के तहत आप 1,000 रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम की ब्याज दर को सरकार हर तिमाही के आधार पर तय करती है और खाते में क्रेडिट करती है। इस स्कीम के तहत आप पैसों को कुल 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलती है।

एसबीआई एफडी स्कीम
भारतीय स्टेट बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं बैंक अधिकतम ब्याज अमृत कलश स्कीम (400 दिन की एफडी स्कीम) के तहत 7.60 फीसदी सीनियर सिटीजन को ऑफर कर रहा है।

इसे भी पढ़े   इंतकाम की आग में धधक रहे इजरायल में इमरजेंसी सरकार का गठन,नेतन्याहू कैबिनेट ने हमास के खात्मे की खाई कसम

बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी स्कीम
बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटीजन को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं 2 से 3 साल तक की एफडी स्कीम पर बैंक अधिकतम 7.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

HDFC बैंक की एफडी स्कीम
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि की एफडी के लिए 3.50 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अधिकतम ब्याज यानी 7.75 फीसदी ब्याज का लाभ 5 से 10 साल तक की एफडी स्कीम पर ही मिल रहा है।

आईसीआईसीआई बैंक एफडी स्कीम
ICICI बैंक सामान्य ग्राहकों की तुलना में सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ दे रहा है। सामान्य ग्राहकों को 3.50 फीसदी से लेकर 7.50 फीसदी ब्याज दर 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी स्कीम पर मिल रहा है। वहीं अधिकतम ब्याज दर का लाभ 15 महीने से लेकर 2 साल तक की एफडी स्कीम पर मिल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img