महाराष्ट्र में कौन होगा मुख्यमंत्री? देवेंद्र फडणवीस ही नहीं ये 2 नेता भी रेस में शामिल!

महाराष्ट्र में कौन होगा मुख्यमंत्री? देवेंद्र फडणवीस ही नहीं ये 2 नेता भी रेस में शामिल!
ख़बर को शेयर करे

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई। सूत्रों के मुताबिक, 5 दिसंबर को मुंबई में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है और आजाद मैदान या महालक्ष्मी रेसकोर्ट में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संभव है। लेकिन, अभी तक सीएम का नाम तय नहीं हुआ है और बीजेपी ने अभी तक विधायक दल की बैठक भी नहीं बुलाई है। इधर,एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि बीजेपी जल्द से जल्द अपना नेता चुने, ताकि मंत्रिमंडल को लेकर बातचीत हो सके। बीजेपी की ओर से सीएम के नाम के ऐलान में देरी होने की वजह से इस बात की भी अटकलें लगाई जाने लगी है कि क्या कोई नया नाम आ सकता है।

बीजेपी का ही हो सकता है सीएम?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महायुति के नेताओं के साथ गुरुवार को बैठक की थी। इस दौरान एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ अमित शाह से मुलाकात की थी। रिपोर्ट के अनुसार, दावा किया जा रहा है कि बैठक में इस बात के संकेत दिए गए कि मुख्यमंत्री बीजेपी की तरफ से ही होगा, लेकिन इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि आखिर मुख्यमंत्री कौन होगा।

देवेंद्र फडणवीस बनेंगे सीएम?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 132 सीटों पर जीत के बाद से ही देवेंद्र फडणवीस के नाम की चर्चा होने लगी है। लेकिन, बीजेपी ने अब तक आधिकारिक तौर पर देवेंद्र फडणवीस के नाम की घोषणा नहीं की है। अमित शाह के साथ बैठक में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस के नाम पर कोई सुनिश्चितता नहीं जताई गई। इसके बाद चर्चा होने लगी है कि क्या बीजेपी सीएम के लिए कोई नया चेहरा घोषित कर सकती है।

इसे भी पढ़े   उपेंद्र..मुकेश..मंजू यादव समेत 6 गिरफ्तार,IG ने बताया मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?

साल 2014 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद एकनाथ खडसे और गोपीनाथ मुंडे के अलावा कई सारे नाम चल रहे थे, लेकिन बीजेपी ने चौंकाते हुए देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया। उद्धव सरकार गिरने के बाद भी देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन, सीएम के लिए अचानक एकनाथ शिंदे का नाम सामने आ गया। इतना ही नहीं, एकनाथ शिंदे सरकार में देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाया गया। इससे पहले कई राज्यों में बीजेपी इस तरह चौंका चुकी है। लेकिन, सवाल उठता है कि अगर फडणवीस सीएम नहीं बनते हैं तो किसको मौका मिलेगा। इसके लिए 2 नाम आगे चल रहे हैं।

पहला नाम चंद्रशेखर बावनकुले
देवेंद्र फडणवीस के अलावा मुख्यमंत्री की रेस में दूसरा नाम चंद्रशेखर बावनकुले का चल रहा है, जो महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष हैं। चंद्रशेखर बावनकुले कामठी विधानसभा सीट से विधायक हैं और चौथी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। चंद्रशेखर बावनकुले 2014 तक फडणवीस सरकार में ऊर्जा एवं उत्पाद शुल्क मंत्री रह चुके हैं। तेली समाज से आने वाले चंद्रशेखर बावनकुले का विदर्भ क्षेत्र में तेली समाज दूसरा सबसे बड़ा ओबीसी वर्ग है। 2019 के चुनाव में बीजेपी ने बावनकुले का टिकट काट दिया गया था, लेकिन 12 अगस्त 2022 को बड़ी जिम्मेदार देते हुए महाराष्ट्र का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इसके अलावा बावनकुले को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का करीबी भी माना जाता है।

दूसरा नाम मुरलीधर मोहोल
मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस और चंद्रशेखर बावनकुले के अलावा मुरलीधर मोहोल का नाम भी चल रहा है, जो पुणे लोकसभा सीट से सांसद हैं। साल 2024 के चुनाव में पहली बार सांसद बने और पहली बार में ही उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह मिल गई। करीब 3 दशक पहले भारतीय जनता पार्टी से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले मुरलीधर मोहोल पुणे के मेयर भी रह चुके हैं।

इसे भी पढ़े   कनाडा में फिर तोड़ी गई महात्मा गांधी की प्रतिमा, भारतीय दूतावास ने की कड़ी निंदा

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *