डिप्टी जेलर का खुलासा, जाने किस वजह से अब्बास को मिल रही थी VIP सुविधाएं; मुख्तार की बहू की तरफ से मिला था ऑफर

डिप्टी जेलर का खुलासा, जाने किस वजह से अब्बास को मिल रही थी VIP सुविधाएं; मुख्तार की बहू की तरफ से मिला था ऑफर
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ। चित्रकूट जेल में विधायक अब्बास अंसारी को सुविधाएं उपलब्ध कराने के मामले में नए साक्ष्य सामने आए हैं। पुलिस की विवेचना में पता चला है कि अब्बास की पत्नी के चालक नियाज ने चित्रकूट जेल की डिप्टी जेलर चंद्रकला से बात की थी। आरोपित की काल डिटेल से दोनों के बीच कई बार बातचीत की पुष्टि हुई है।

डिप्टी जेलर को गाजीपुर में मकान दिलाने का भी दिया था लालच
सूत्रों के मुताबिक नियाज ने डिप्टी जेलर से ऊंची पहुंच होने की बात कही थी और उन्हें गाजीपुर जिले में एक मकान दिलाने का भी लालच दिया था। आरोपित के झांसे में आकर डिप्टी जेलर ने निखत और नियाज की जेल के भीतर अब्बास से मुलाकात में मदद पहुंचाई थी। वहीं, जेल में बंद सपा नेता फराज ने मकान मालिक से झूठ बोलकर निखत के ठहरने की व्यवस्था कराई थी।

मकान मालिक को भी रखा झांसे में
आरोपित ने मकान मालिक से नियाज और निखत की मुलाकात कराई थी। आरोपित ने कहा था कि दोनों पानी के ठेकेदार हैं। मकान का किराया अच्छा देंगे। मकान किराए पर लेने के बाद आरोपितों ने उसका नख्शा ही बदल दिया था। चहारदीवारी ऊंची करवा दी थी ताकि किसी को भीतर की गतिविधियों की जानकारी न हो सके। फराज अपने खाते से ही मकान मालिक को भुगतान करता था।

कैंटीन ठेकेदार के जरिए देते थे लुभावने ऑफर
फराज और नियाज जेल अधिकारियों को जेल कैंटीन के ठेकेदार नवनीत सचान के माध्यम लुभावने आफर देते थे। फराज के खातों की जांच में मकान मालिक के अलावा अन्य लोगों को भी रकम भेजने की पुष्टि हुई है। पुलिस को नियाज के मोबाइल फोन से कई अफसरों से फोन पर बातचीत के साक्ष्य मिले हैं।

इसे भी पढ़े   11 सालों में बिहार में बढ़ी मुसलमानों की संख्या,लेकिन घट गए हिंदू,देखें क्या हैं 2011 और 2023 के आंकड़े

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष जज लोकेश वरुण ने शनिवार को फराज और नियाज की जमानत अर्जी खारिज की थी। दोनों पर अब्बास की पत्नी निखत को मदद पहुंचाने का आरोप है। डिप्टी जेलर की ओर से भी कोर्ट में जमानत की अर्जी दी गई है, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होनी है। 11 फरवरी, 2023 को इस मामले की एफआइआर चित्रकूट के थाना करवी कोतवाली नगर में दर्ज हुई थी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *