36 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का सफल अनावरण के साथ घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
चन्दौली (जनवार्ता)। जनपद अन्तर्गत थाना चकिया व स्वाट तथा सर्विलांस पुलिस टीम के संयुक्त कार्यवाही में 36 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का सोमवार को सफल अनावरण के साथ घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूर्व की कारित घटना के मुताबिक शनिवार को वादी गुड्डु खरवार पुत्र चुल्हई खरवार निवासी ग्राम पण्डी थाना चकिया जनपद चन्दौली के द्वारा बताया गया कि उनके भाई राजेश खरवार रोज की भांति आज सुबह 10 बजे अपनी बकरी लेकर गुलाल बांध लम्ठा घाट के ऊपर जंगल मे चराने गए थे, कि दोपहर करीब 2 बजे कपिल पुत्र साधो ने अपनी मोबाइल से ग्राम प्रधान को सूचना दिया कि वादी के भाई राजेश को सूर्ती मांगने के बहाने कुछ अज्ञात लोग आये और राजेश खरवार को किसी धारदार हथियार से गर्दन पर मारकर हत्या कर दिये। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 239/2024 धारा 103 बी एन एस में अभियोग पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति थाना चकिया के कुशल नेतृत्व में थाना चकिया व स्वाट तथा सर्विलांस पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा विगत रविवार को मु0अ0स0 239/24 धारा 103(1) बी.एन.एस थाना चकिया जनपद चन्दौली में प्रकाश मे आये अभियुक्तगण 42 वर्षीय बोधन राम पुत्र स्व. रामवृक्ष निवासी ग्राम मुडहुआ थाना चकिया जनपद चन्दौली व 28 वर्षीय कपिल बहेलिया पुत्र साधु बहेलिया निवासी ग्राम पण्डी थाना चकिया जनपद चन्दौली को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर रविवार को ही समय करीब 17.30 बजे मोड़वा पहाड़ी वहद ग्राम बोदलपुर चकिया से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। पुलिस कार्यवाही अन्तर्गत रविवार को को थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही व अन्य साक्ष्य संकलन से मुकदमा उपरोक्त मे शामिल बोधन राम पुत्र स्व. रामवृक्ष निवासी मुडहुआ थाना चकिया जनपद चन्दौली श कपिल बहेलिया पुत्र साधु बहेलिया निवासी ग्राम पण्डी थाना चकिया जनपद चन्दौली का जब नाम प्रकाश मे आया। तो रविवार को ही मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्तगण बोधन राम व कपिल बहेलिया उपरोक्त को मोड़वा पहाड़ी के पास घेराबन्दी करके समय करीब 17.30 बजे पकड़ लिया गया।
पूछताछ के दौरान अभियक्तों द्वारा बताया गया कि घटना के दिन दोपहर 2 बजे दिन मे लम्ठा पहाड़ी मे हम दोनो व गांव के ही राजेश खरवार बकरी चरा रहे थे। बोधन राम राजेश खरवार से लड़की की शादी हेतु पैसे की मांग कर रहे थे जो हीला हवाली कर रहा था। राजेश खरवार से ही एक साल पहले भी रूपये की मांग घर के काम के लिए किया था तो राजेश खरवार नही दिया था उसी समय उसने मेरे साथ मारपीट भी किया था उसी रंजिश व पैसा न देने के कारण बोधनराम आक्रोशित हो गया था। बोधन अपने साथी कपिल बहेलिया से बताया कि राजेश हम लोगो का साथी है किन्तु मुसीबत मे साथ नही देता है पहले भी मैंने पैसे की मांग की थी लेकिन राजेश खरवार नही दिया था और अब जनवरी मे बेटी की शादी के लिए पैसा मांग रहा हूं तो नही दे रहा है बल्कि झिड़कते हुए भिखारी बोलकर अपमानित किया है। कपिल बहेलिया के द्वारा बताया गया कि राजेश खरवार मेरे हितैशी पंचम को मेरे घर आने जाने पर पंचम का मेरी पत्नी से रिश्ता होना बताते हुए गांव मे शोर कर दिया है तथा मुझे देखकर बोली बोलता है राजेश गांव घर मे मेरी बदनामी कर दिया है जिसे मै भी रास्ते से हटाने की सोच रहा था। जिसे रास्ते से हटाने की योजना बोधन राम व कपिल बहेलिया बनाते हुए प्रतिदिन की भांति बकरिया चराते जंगल पहाड़ की ओर गये कि तय योजना के मुताबिक बकरियो को ऊंची पहाडी पर ले जाकर बोधन राम और कपिल बहेलिया ने मिलकर धोखे मे रखकर राजेश खरवार को कुल्हाडी से बोधन राम द्वारा गर्दन पर प्रहार कर मारा गया। बोधन राम के मारने के बाद कपिल राजेश खरवार के शरीर के ऊपर चढ़कर दबाते हुए बोला कि अब तुम्हारी कहानी समाप्त कर दिया हूं, तुम मेरी बहुत बदनामी कराये हो और राजेश खरवार तड़पता हुआ दम तोड़ दिया तो बोधन और कपिल बकरियो को लेकर चोर-चोर चिल्लाते हुए चले गये घटना करने के बाद हम दोनो लुकछिप कर रह रहे थे । पहाड़ी पर बैठकर शाम होने का इन्तजार कर रहे थे कि अंधेरा हो जाय तो अपने अपने घर जाकर दो दिन से भूख लगने के कारण खाना खाने के फिराक मे और कही दूर चले जाने के चक्कर मे थे किन्तु उसी दौरान पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। अभियुक्तगण द्वारा घटना मे प्रयुक्त हथियार कुल्हाड़ी जिसे घटना करने के बाद घटनास्थल से पूरब की ओर पहाड़ी झाड़ी मे छिपाकर रखने के बारे में बताया गया। घटना मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद किया गया व अभियुक्तगण द्वारा हत्या की घटना कारित करना स्वीकार किया जा रहा है।