पड़ोसी युवकों की हरकत से तंग आकर महिला ने दी जान
मृतका के चाचा का आरोप, आधा दर्जन युवक अनैतिक संबंध के लिए बना रहे थे दबाव
बभनी थाना क्षेत्र का मामला , केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस
सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक महिला की खुदकुशी के मामले में चौंकाने वाली परिस्थितियों सामने आई हैं। मृतका के चाचा का आरोप है कि घटना के वक्त वह घर पर अकेली थी। आस-पास के रहने वाले आधा दर्जन युवक उस पर जबरिया अनैतिक संबंध के लिए दबाव बना रहे थे। इसके चलते उसने जीवन लीला समाप्त कर ली। प्रकरण में बभनी पुलिस ने चार नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बीजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मानिक चंद ने बभनी पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनके भतीजी की शादी बभनी थाना क्षेत्र में हुई थी। घटना बृहस्पतिवार की सुबह 10 बजे की है। उसकी भतीजी घर पर अकेली थी। पति सहित परिवार के अन्य सदस्य बाहर काम करने के लिए गए हुए थे। इस दौरान अगल बगल के कुछ लडके जो उसकी भतीजी से अनैतिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहे थे, आ गए। आरोप लगाया गया है कि कमलेश बियार, अविनाश, रामचंदर बियार, रविचंद और दो-तीन अन्य लोग निवासी सेंदुर टोला जमतीडांड थाना बभनी अवैध संबंध बनाने के लिए कई दिन से प्रताड़ित कर रहे थे । इससे तंग आकर बृहस्पतिवार को उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।