डाला छठ पर व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्ध्य

डाला छठ पर व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्ध्य
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर। क्षेत्र के भदेवरा में स्थित रामेश्वर घाट तालाब पर शनिवार को ग्रामप्रधान भदेवरा की तरफ से डाला छठ पर्व का भव्य आयोजन किया गया। वहां पर व्रती महिलाओं के आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। तालाब परिसर में हर घाटों पर सुबह से ही मनोहारी, अदभुत, आलौकिक व उत्साह पूर्ण दृश्य की छटा छायी रही। व्रती महिलाएं स्वच्छ परिधानों में मंगल गीत गाते हुए और सूप,दौरी, रक्षा,कपूर,दीप बत्ती,मिस्ठान व फल वगैरह पूजा की सामग्री लेकर वहां पर पहुंच कर उगते सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया और पुत्र व पति के दीर्घायु होने तथा परिवार की संपन्नता के लिए कामना किया। महिलाओं ने छठी मइया का जमकर गीत गाया। भगवान भास्कर की प्रतिमा का पूजन अर्चन का कार्य पंडित सिद्धार्थ त्रिपाठी ने सम्पंन कराया। इस महापर्व को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। हर हर महादेव, छठ मइया व भगवान भास्कर की जायकारों तालाब परिसर गूंज उठा। सत्यानंद चौबे, जयराम पाठक, बबलू चौबे, सतीश चौबे, संजय पाठक आदि उपस्थित रहे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   इस तारीख को लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण,जानिए किस समय होगा शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *