खूबसूरत लड़कियों की तो खूब बातें सुनी होंगी,अब सबसे सेक्सी मैन से मिलिए

खूबसूरत लड़कियों की तो खूब बातें सुनी होंगी,अब सबसे सेक्सी मैन से मिलिए
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। जब भी सेक्सी मैन की बात आती है तो लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो जाती हैं। दिमाग में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सितारों के नाम घूमने लगते हैं। लेकिन अगर आप शाहरुख,ऋतिक या फिर ब्रैड पिट का नाम दिमाग में ला रहे हैं तो उसे दिमाग से बाहर निकाल दीजिए। क्योंकि ये तमगा जिसे मिला है वो 45 साल का मर्द है और उसके दो बच्चों का बाप है। चलिए आपको बताते हैं कि साल 2024 का सबसे सेक्सी मैन कौन है।

कौन है साल 2024 का सेक्सी मैन?
साल 2024 का ‘सेक्सी अलाइव मैन’ जॉन क्रासिंस्की हैं। हॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन ने ना केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड के सभी सितारों को पीछे छोड़कर इस तमगे पर कब्जा जमाया है।

जॉन क्रॉसिंस्की ने जीता टाइटल
पीपल पत्रिका ने लेट नाइट मंगलवार को इनके नाम का ऐलान ‘द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट’ के दौरान किया। इस शो में उस वक्त जॉन क्रॉसिंस्की भी मौजूद थे।

सभी को पछाड़ बनें नंबर 1
जॉन के नाम का ऐलान होने से पहले वहां मौजूद कई लोगों को लगा कि ये टाइटल सेलेना गोमेज का बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको जीत लेगा। लेकिन जॉन के नाम ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हालांकि क्रॉसिंस्की इस खिताब को जीतने के बाद भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

दो बच्चों के हैं बाप
मैगजीन को दिए इंटरव्यू में इन्होंने बताया कि जैसे ही उनके नाम का ऐलान हुआ तो उन्हें कुछ पल तो बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ। लेकिन इतना तो जरूर है कि मेरी जीत के बाद मेरी वाइफ मेरा पोस्टर वॉलपेपर के तौर पर घर पर अब जरूर लगा सकती है।

इसे भी पढ़े   वंदे भारत के मानकों में बदलेंगे 40000 कोच,बजट में दिखी फ्यूचर के रेलवे की तस्वीर

नाम किया जा रहा सर्च
आपको बता दें, जॉन क्रॉसिंस्की ‘द ऑफिस’ सीरीज में अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा एक्शन सीरीज ‘जैक रयान’ और ‘क्वाइट प्लेस’ फ्रैंचाइज में भी इनका रोल दमदार था। फिलहाल इस नए टाइटल को मिलने के बाद जॉन का नाम सोशल मीडिया पर काफी सर्च किया जा रहा है और फैंस भर-भरकर एक्टर को बधाई दे रहे हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *