संदिग्ध परिस्थियों में युवक ने लगाई फ़ासी मौत
जौनपुर कोतवाली थानाक्षेत्र के हमाम दरवाजा निवासी विक्की सोनी 35 वर्ष पुत्र कृष्णा सोनी
जौनपुर। बीती रात मंगलवार को रात करीब 8:00 बजे पत्नी मोनिका ने खाना खाने के लिए विक्की के कमरे का दरवाजा पीटा लेकिन विक्की ने खोला नहीं दौड़ते हुए। वहां पड़ोस के घर जाती है। और वहां से कुछ लोगो को बुलाकर लाती है। पड़ोशी मिलकर दरवाज़ा तोड़ा तो देखा की साडी के सहारे पंख से विक्की सोनी झूल चूका था। पड़ोसियो ने आनन-फानन में बाइक से जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत्यु घोषित कर दिया मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। विक्की के तीन बच्चे है। दो बेटे एक बेटी ? शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।