वाराणसी के गायघाट में गंगा में डूबने से युवक की मौत
वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के गायघाट इलाके में गंगा में डूबने से एक 30 साल के युवक की मौत हो गयी। गुरुवार सुबह वह स्नान कर रहा था, इसी दौरान गहरे पानी में डूबने लगा। लोगों ने शोर मचाया। नाविक दौड़े लेकिन बचा नहीं सके। एक घण्टे में शव बाहर निकाला जा सका। मछोदरी चौकी प्रभारी अजय पाल ने बताया कि शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। युवक के कपड़े से कोई पहचान पत्र नहीं मिला था।