सोनभद्र में करेंट लगने की वजह से युवक की मौत

सोनभद्र में करेंट लगने की वजह से युवक की मौत
ख़बर को शेयर करे

सोनभद्र। रामगढ़ में शुक्रवार की देर रात बिजली का तार गिरने की वजह से कई लोगों के घरों में करेंट उतर गया और हादसा होने की वजह से तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। एलटी तार पर 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरने से घरों में करंट उतर गया। जिसमें एक युवक की भी करंट से मौत हो गई। 

रामगढ़ कस्बे में नहर से आगे मुख्य मार्ग पर नंदलाल गुप्ता के घर के ठीक सामने शुक्रवार की देर रात 11 हजार वोल्टेज का विद्युत तार एलटी तार पर गिर गया। इससे आसपास के घरों में करेंट उतर आया। उसकी चपेट में आने से 26 वर्षीय विक्की जायसवाल की मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने शनिवार की सुबह कस्बे में रॉबर्ट्सगंज खलियारी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

शुक्रवार की देर रात 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार टूटकर गिरने से कस्बे के दर्जनों लोगों के घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तेज आवाज कर जल गए। जिस समय इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आवाज के साथ जलने लगे लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग घरों से निकलकर बाहर शोर मचाने लगे। वही रामगढ़ नहर के पास रामगढ़- काली मंदिर मोड़ पर चाट व्यवसाई विक्की पुत्र सुरेंद्र मोदनवाल घर में हाई वोल्टेज करेंट के दौड़ने से उसकी चपेट में आने से अचेत हो गया। स्वजन उसे तत्काल पीएचसी चतरा तियरा ले गए जहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

विक्की जो करेंट की चपेट में आ गया वह दुकान बंद कर चाट बनाने वाले बर्तन आदि को लेकर घर में जा रहा था। ज्यों ही अपने घर में लगे लोहे के दरवाजे से होकर गुजरने लगा चाट का बर्तन दरवाजे से सट गया जिससे करेंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह घायल हो गया। जिला अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर भी स्वजन का मन नहीं माना तो वे उसे लेकर ट्रामा सेंटर वाराणसी गये। वहां भी मृत घोषित होने पर शनिवार की सुबह करीब छह बजे रामगढ़ शव लेकर वापस आए। विक्की अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था।

इसे भी पढ़े   विद्यालयों के कायाकल्प में हो जांच तो सामने आएगा बड़ा घोटाला

वह दो बहनों में अकेला भाई था। करेंट से नंदलाल गुप्ता, सुरेश मोदनवाल, नंदू केसरी, सूरज सिंह, फुलझारी देवी, सागर गुप्ता समेत दर्जनों उपभोक्ताओं के घरों के पंखा इनवर्टर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नुकसान हुए हैं। सुबह ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया और अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। उपभोक्ताओं में इस बात को लेकर नाराजगी जताई जा रही थी कि विभाग के उच्चाधिकारियों को और पन्नूगंज विद्युत सब स्टेशन पर तैनात संविदा कर्मियों को फोन लगाया गया परंतु किसी का फोन नहीं उठा। तो किसी का मोबाइल बंद बता रहा था। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *