संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,परिजनों ने लगाया हत्या आरोप
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के ग्राम सीठापुर निवासी कमला यादव का पुत्र रोहित यादव 23 वर्ष बीती शाम6:00 बजे अपनी दीदी को खाना पहुचाने के लिए जौनपुर एक निजी चिकित्सालय घर से निकला था। की रात 9:00 बजे उसकी लाश से सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग थाना लाइन बाजार के पास मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित यादव की दीदी जौनपुर मे शहर में एक निजी अस्पताल में कई दिनो से भर्ती हैं। बाइक से दीदी को खाना पहुचाने के लिए रोज आता जाता था। घरवालों ने बताया है कि किसी का फ़ोन उसके मोबाइल फोन पर आया खाना लेकर वह निकला मगर वह अस्पताल नहीं पहुचा काफी खोजबिन के बाद उसकी कोई सूचना नहीं मिली रात को 9:00 बजे रेलवे पुलिस ने परिवार वालों को सुचना दिया। परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं उसकी हत्या की गई है। परिवार वालों ने बताया कि उसके सर पर खाली एक तरफ चोट के निशान हैं रेलवे पुलिस लाश को कब्ज़े में लेकर ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।