भारत-बांग्लादेश पहला टेस्ट:शतक से चूके पुजारा,90 रन बनाकर आउट…

भारत-बांग्लादेश पहला टेस्ट:शतक से चूके पुजारा,90 रन बनाकर आउट…
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।
इस समय पहले दिन तीसरे सेशन का खेल जारी है और भारत ने 5 विकेट पर 272 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर नाबाद हैं। अक्षर पटेल उनका साथ दे रहे हैं। वहीं, टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाल चेतेश्वर पुजारा शतक बनाने से चूक गए। वे 90 रन बना सके। उन्हें तैजुल इस्लाम ने बोल्ड कर दिया। पुजारा 51 पारियों से शतक नहीं बना सके हैं। उनसे पहले ऋषभ पंत (46 रन), शुभमन गिल (20 रन), कप्तान केएल राहुल (22 रन) और विराट कोहली (1 रन) ने अपने विकेट गंवाए। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए।

पुजारा-अय्यर के बीच 149 रनों की पार्टनरशिप
पुजारा ने श्रेयस अय्यर के साथ 5वें विकेट लिए 149 रनों की पार्टनरशिप की है। पुजारा ने अपना 34वां अर्धशतक बनाया। जबकि श्रेयस अय्यर अपने दूसरे शतक के करीब हैं। उन्होंने चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया है।

दूसरा सेशन : भारतीय बल्लेबाजों की जोरदार वापसी
भारत ने चाय ब्रेक तक 4 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं। इस सेशन में भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार वापसी की। उन्होंने 89 रन जोड़े। हालांकि, टीम को एक झटका भी लगा। ऋषभ पंत 46 रन बनाकर आउट हुए। लंच के बाद भारत ने 85/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया।

पंत-पुजारा के बीच 64 रन की पार्टनरशिप
ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। 48 पर तीन विकेट गंवाने के बाद दोनों ने भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की।

इसे भी पढ़े   पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

पहला सेशन : बांग्लादेशी गेंदबाजों का दबदबा
पहले सेशन के खेल में मेजबान टीम का दबदबा रहा। लंच तक भारत ने 26 ओवर में 85 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए थे। टीम के टॉप-3 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।पारी की शुरुआत करने आए कप्तान केएल राहुल 22, शुभमन गिल 20 और विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए। इस सेशन में बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 2 विकेट चटकाए। जबकि खालिद अहमद को एक विकेट मिला।

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट…
पहला : शुभमन गिल (20) तैजुल इस्लाम की बॉल पर स्वीप कर शार्ट लेग की दिशा से सिंगल चुराना चाह रहे थे। लेकिन, बॉल बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर खड़ी हो गई और यासिर ने कैच कर लिया।

दूसरा : केएल राहुल (22) बनाकर पवेलियन लौट गए। वे खालिद अहमद की लेंथ बॉल पर बोल्ड हुए। खालिद की बॉल राहुल के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप में चली गई।

तीसरा : विराट कोहली तैजुल इस्लाम की बॉल पर LBW हुए। अंपायर ने अंगुली उठाई। लेकिन, कोहली ने पुजारा से चर्चा करने के बाद रिव्यू लिया। पर फैसला नहीं बदला।

चौथा: ऋषभ पंत 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड कर दिया। पंत अर्धशतक चूक गए। लेकिन, उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 हजार रन पूरे हो गए हैं।

41 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई। दोनों आसानी से रन बटोर रहे थे। तभी गिल कैच दे बैठे।

3 स्पिनर्स के साथ उतरी टीम इंडिया
टीम इंडिया 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों के साथ खेल रही है। उसने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और आर. अश्विन को प्लेइंग में शामिल किया है। जबकि तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को शामिल किया गया हैं।

इसे भी पढ़े   दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

देखिए दोनों देशों की प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश : जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और इबादत हुसैन।

जीता तो WTC में तीसरे स्थान पर पहुंचेगा भारत
मैच जीतने पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के 55.76% पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका को पीछे कर तीसरे नंबर पहुंच जाएगी। श्रीलंका के इस वक्त 53.33% पॉइंट्स हैं। 75% पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले और 60% पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है। मैच हारने और ड्रॉ होने पर भारत चौथे नंबर पर ही रहेगा।

अब देखें दोनों टीमें…
भारत : केएल राहुल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, सौरभ कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), अनामुल हक, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, नजमुल होसैन शांतो, यासिर अली, जाकिर हसन, नुरुल हसन, महमुदुल हसन जॉय, मेहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, खालेद अहमद, रेजाउर रहमान राजा।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *