दिल्ली में बढ़ी ठंड, सड़कों पर छाई घने कोहरे की चादर

दिल्ली में बढ़ी ठंड, सड़कों पर छाई घने कोहरे की चादर
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली । तीन दिन तक घना कोहरा छाने के बाद गुरुवार को कुछ राहत मिली। इससे पहले बुधवार को दिल्ली के अनेक इलाकों में कोहरा तो छाया रहा, लेकिन अपेक्षाकृत हल्का। इसी के चलते दृश्यता का स्तर भी थोड़ा ठीक रहा। मंगलवार को जहां दृश्यता 25 से 50 मीटर थी, वहीं बुधवार को 400 से 500 मीटर तक दर्ज की गई। अलबत्ता, बुधवार (21 दिसंबर) का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा।

कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम 

मौसम विभाग के मुताबिक पालम हवाई अड्डे पर रात ढाई बजे सबसे कम दृश्यता 400 मीटर दर्ज की गई, जबकि सफदरजंग हवाई अड्डे पर सुबह 5:30 बजे दृश्यता घटकर 500 मीटर रही। मंगलवार को इन दोनों स्थानों पर दृश्यता का स्तर 50 मीटर तक गिर गया था। उधर, दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है। अधिकतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस की दृष्टि से जाफरपुर और रिज क्षेत्र दिल्ली के सबसे ठंडे इलाके रहे।

न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को आसमान साफ रहेगा, जबकि सुबह के समय घना कोहरा होगा। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 और छह डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। अगले कुछ दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।

इसे भी पढ़े   दिल्ली मेट्रो रेल ने रेड लाइन पर 8 कोच वाली मेट्रो पेश किया

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने पिछले 24 घंटों में क्षोभमंडल स्तर पर दक्षिण पश्चिमी हवा के कारण दृश्यता में सुधार और तापमान में वृद्धि का मुख्य कारक बताया। हालांकि, कम तापमान, उच्च नमी और शांत हवा के बीच, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की परत बनी हुई है। सुबह 5:30 बजे, भटिंडा में दृश्यता का स्तर शून्य रहा।

दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’, अभी इसी श्रेणी में रहेगी

गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर की हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। सफर इंडिया का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के दौरान भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) ज्यादातर जगहों पर 300 से ऊपर ही बने रहने के आसार हैं। सीपीसीबी द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को दिल्ली का एक्यूआइ 328 यानी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहा।

एक दिन पहले मंगलवार को यह 366 था। यानी इसमें 38 अंकों की कमी हुई है, लेकिन श्रेणी वही बरकरार है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का एक्यूआइ भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में ही बना हुआ है। बुधवार को पीएम 10 का स्तर 243 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 144 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। मानकों के मुताबिक यह स्तर क्रमश: 100 और 60 से अधिक नहीं होना चाहिए।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *