16 देशों से 7.12 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, सात लाख लोगों को मिलेगा रोजगार का अवसर

16 देशों से 7.12 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, सात लाख लोगों को मिलेगा रोजगार का अवसर
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ | ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के लिए विदेश में रोड शो कर निवेश आमंत्रित करने गई प्रदेश सरकार की टीमों को 7,12,288 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। 149 निवेशकों के साथ एमओयू भी साइन किया गया है। इन निवेशों से सात लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे। 

16 देशों से निवेश प्रस्ताव लेकर लौटे मंत्रियों ने बृहस्पतिवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रिपोर्ट सौंपी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म के क्षेत्र में निवेश से यूपी विकास की रफ्तार पकड़ेगा। सरकार निवेशकों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखेगी।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला अवसर है कि जब यूपी की टीम एक बड़े लक्ष्य के साथ दुनिया भर के निवेशकों को आमंत्रित करने वैश्विक भ्रमण पर गई। इससे पहले किसी वैश्विक निवेश आमंत्रण की कल्पना नहीं की गई थी। अकेले यूनाइटेड किंगडम व यूएसए से चार लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। 

सीएम ने बताया कि विदेश से पश्चिमी यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, पूर्वांचल के गोरखपुर, काशी, प्रयागराज, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर शहरों में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं।

15 जनवरी तक राज्यों में रोड शो

मुख्यमंत्री ने देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले रोड शो के लिए टीमें गठित करने निर्देश दिए। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री इन टीमों के प्रभारी होंगे। उन्होंने 15 जनवरी तक रोड शो पूरे करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन औद्योगिक समूहों के साथ एमओयू प्रक्रियाधीन है उनसे संवाद करते हुए आवश्यक प्रक्रिया पूरी कराई जाए। आवश्यकता होने पर 15 जनवरी के बाद एक बार फिर कुछ देशों में फॉलोअप भ्रमण किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़े   डॉक्टर एवं एन पी आर ग्रुप के सदस्य आर के सिंह सड़क दुर्घटना में घायल

प्रवासियों से संवाद बनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनआरआई युवा अपनी प्रतिभा व क्षमता का लाभ प्रदेश को देने के लिए उत्सुक हैं। इनको अवसर उपलब्ध कराना होगा। ऐसे में इनसे संवाद-संपर्क बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य के दृष्टिगत इन्वेस्ट यूपी में हर देश के लिए एक डेस्क बनाया जाए। 

इन सेक्टर के लिए प्रस्ताव

हॉस्पिटैलिटी, फू ड प्रोसेसिंग, फार्मा, मेडिकल डिवाइस, केमिकल, टूरिज्म, लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग, ग्रीन हाइड्रोजन, ईवी बैटरी, एमएसएमई, दुग्ध, शिक्षा, डिफेंस एंड एयरोस्पेस, सेमीकंडक्टर, ड्रोन विनिर्माण, कृषि, टेक्सटाइल, स्टील मैन्युफैक्चरिंग, हार्टिकल्चर, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट, डाटा सेंटर, रिवर बेसिन मैनेजमेंट आदि।  

इन कंपनियों से प्रस्ताव

डसाल्ट, स्रैफरॉन, एयर लिक्विड, थॉमसन, सैंमीना कॉर्पोरेशन, कम्प्यूटिंग, सिलास, एचएमआई, सैमसंग, आइकिया, एरिक्सन. मदरसन, एनटीटी ग्लोबल, मित्सुई आदि। 


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *