वर्दी में सिपाही ने साथियों संग परचून दुकानदार को किया अगवा, मांगी 40 हजार की फिरौती
ख़बर को शेयर करे
कानपुर । गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) बनकर कार सवारों ने परचून दुकानदार को अगवा कर लिया। घटना के दौरान दुकानदार के भतीजे ने विरोध किया तो आरोपित उन्हें धक्का दे दिया। आरोपितों में एक पुलिस की वर्दी में था। अगवा करने के बाद आरोपित उनके परिवार से छोड़ने की एवज में फिरौती की मांग करने लगे। परिवार की शिकायत पर पुलिस पहुंची तो आरोपित मौके से भाग निकले। वारदात में एक सिपाही का नाम सामने आया है। यह सिपाही पूर्व में किदवई नगर से अपहरण के मामले में जेल जा चुका है।
गोविंद नगर के जेपी कालोनी निवासी रघुवीर चंद्र कपूर घर के बाहर ही परचून व पान मसाले की दुकान है। उनके भतीजे पंकज ने बताया कि रात करीब नौ बजे चाचा दुकान में थे। इसी दौरान एक कार आकर रुकी। जिसमें ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे। जिसके बाद कार से दो लोग नीचे उतरे। जिसमें से एक पुलिस की वर्दी पहने था। कार सवारों ने चाचा पर भांग बेचने का आरोप लगाते हुए उन्हें कार में जबरन बैठा लिया। उसने विरोध किया तो वह लोग खुद को एसटीएफ बताते हुए धक्का देते हुए निकल गए।
अपहरणकर्ता बोले- तुम्हारे चाचा को ले गई एसटीएफ
कुछ देर बाद बर्रा निवासी पूर्व पड़ोसी मोनू बाक्सर का फोन आया और कहने लगा कि तुम्हारे चाचा को एसटीएफ ले गई है। कहो तो छुड़वाने की बात करूं। जिसके बाद वह बार-बार फोन करके 40 हजार रुपये की मांग करने लगा। इसी बीच परिवार वाले शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में भी आरोपित फोन पर रुपये की मांग करते हुए उन्हें बर्रा पानी टंकी के पास बुलाने लगा। जिस पर वह पुलिस के साथ आरोपितों के बताये हुए स्थान पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस को देखते ही आरोपित रघुवीर चंद्र कपूर को छोड़कर भाग निकले। जिसके बाद आरोपितों ने उन्हें फोन करके पुलिस को साथ लाकर बहुत बड़ी गलती करने की धमकी दी।
पुलिस पीड़ित को पूछताछ के लिए थाने ले गई। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसी कैमरों को फुटेज खंगालना शुरू किया है। पुलिस ने कार नंबर को ट्रेस करके कार और चालक को पकड़ा है। एसीसी बाबूपुरवा संतोष कुमार सिंह ने पहुंचकर चालक और दुकानदार से पूछताछ शुरू की है। बुजुर्ग ने फुटेज में सिपाही को पहचाना है। फोटो से उसकी पहचान मुकेश श्रीवास्तव के रूप में हुई है। थाना पुलिस के मुताबिक वर्ष 2020 में सिपाही मुकेश सफेद कालोनी निवासी लहसुन आढ़ती मेराज को अगवा करने में जेल जा चुका है। पुलिस सिपाही और उसके साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।
कार चालक को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। दुकानदार के स्वजन से जो तहरीर मिलेगी। उसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल व आसपास के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।