छात्रा को घर ले जाकर शोहदे ने की छेड़खानी: बोला- तुम जब भी शादी करोगी, मंडप में लगा दूंगा आग
गोरखपुर | गोरखपुर जिले के राजघाट इलाके में शोहदे ने कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्र को घर ले जाकर छेड़खानी की। आरोप है कि उसके कपड़े फाड़ दिए। किसी तरह से वह बचकर भागी। शोहदे ने धमकी दी कि हमसे शादी कर लो, नहीं तो जब भी तुम शादी करोगी मंडप में आग लगा दूंगा। राजघाट पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दी तहरीर में छात्रा ने लिखा है कि आरोपी जय सिंह से वह पहले से परिचित है। वह उसका काफी दिनों से पीछा कर रहा है। पहले वह ध्यान नहीं देती थी, लेकिन बात तब ज्यादा बढ़ गई जब उसने बृहस्पतिवार को ऑटो में बैठाकर अपने घर ले गया और छेड़खानी शुरू कर दी। वह उससे पीछा छुड़ाकर भागी तो उसने इस बीच उसका कपड़ा फाड़ दिया।