पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर चटका दिया दुकान का ताला
- Atm में चोरी में विफल हुए तो फास्ट फूड की दुकान को बनाया निशाना,चोरों को नही है पुलिस का डर
वाराणसी (जनवार्ता)। जनता बिजली पानी के लिए परेशान है पर चोरों का आतंक कुछ इस कदर जारी है कि थाना चौकी से भी उन्हे नहीं लगता है डर।
ऐसा ही मामला लंका थाना क्षेत्र के डॉफी का है। जहां रमना चौकी के चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने दुकान एवं एटीएम मशीन को निशाना बनाया। सूत्रों की माने तो चोरों ने पहले एटीएम मशीन से छेड़छाड़ किया और जब असफल रहे तो उसी के समीप एक फास्ट फूड की दुकान को निशाना बना दिया। चोरों ने बड़े आराम से दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में चोर काफी मुस्तैद रहते हैं। क्योंकि पुलिस भी कुछ पॉइंट पर मुस्तैदी दिखाती हैं लेकिन इलाकों में नहीं।
बताते चलें कि बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की जाती है। जबकि कार्यवाही के नाम पर मात्र कोरम पूरा होता है। यहाँ के पुलिस वाले वसूली के लिए तिराहे,चौराहे सहित अन्य स्थानों पर अपने शुभचिंतकों को लगाए रहते हैं। पिछले दिनों चौकी इंचार्ज की अवैध वसूली की शिकायत पीड़ित ने अधिकारी से किया था। जिस पर गाज गिरी और चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर हो गये थे।
जब जनवार्ता प्रतिनिधि ने चोरी के बाबत लंका प्रभारी से पक्ष जानने के लिए बात की तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि मुझे नहीं पता। अगर ऐसा है तो मैं अपने चौकी इंचार्ज से बात कर रहा हूं। अब देखने वाली बात यह है कि इलाके में चोरी और इलाके के साहब को चोरी की घटना मालूम ही नहीं।