Russia में पुतिन का सीक्रेट रेलवे स्टेशन,पूर्व करीबी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति पुतिन का साथ छोड़कर पाला बदलने वाले एक वरिष्ठ रूसी सुरक्षा अधिकारी ने पुतिन की सीक्रेट लाइफ स्टाइल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिसमें पुतिन से गुप्त ट्रेन नेटवर्क, विभिन्न शहरों में एक जैसे ऑफिस के साथ सख्त व्यक्तिगत सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरा कच्चा चिठ्ठा दुनिया के सामने रख दिया है।
पुतिन को सता रहा जान का खतरा:रूसी अफसर
द गार्जियन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लीब काराकुलोव नाम के इस रूसी अफसर ने मास्को की संघीय सुरक्षा सेवा में कप्तान के रूप में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी है। रूस के सर्वोच्च रैंकिंग अधिकारियों की सुरक्षा के लिए काम करने वाली शक्तिशाली संस्था से जुड़े इस अफसर ने कहा कि उपायों को रूसी राष्ट्रपति के ठिकाने को छिपाने के लिए कई खास घर,ऑफिस और एक रेलवे नेटवर्क डिजाइन किया गया था, जिसका इस्तेमाल सिर्फ पुतिन या उनके आदेश पर ही हो सकता है।
पुतिन का सीक्रेट रेल नेटवर्क
गार्जियन की रिपोर्ट में इस ऑफिसर के हवाले से ये भी लिखा है कि इस रेल नेटवर्क और ट्रेन को ट्रैक नहीं किया जा सकता है। यह गुप्त उद्देश्यों के लिए तैयार की गई थी। रूसी खोजी आउटलेट प्रोएक्ट ने पहले ट्रेन के अस्तित्व और नोवो-ओगरियोवो में वल्दाई राष्ट्रीय उद्यान में पुतिन के आवासों के पास समानांतर लाइनों और स्टेशनों सहित गुप्त रेलवे नेटवर्क और सोची के काला सागर रिसॉर्ट में उनके बोचारोव रुचेई निवास के पास सूचना दी थी।
पुतिन की खास ट्रेन कैसी है?
इससे पहले आई एक रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन रूस के भीतर यात्रा करने के लिए जिस ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं उसे एक साधारण ट्रेन दिखाने के लिए ग्रे और लाल रंग में रंगा गया है। लेकिन इसके छत पर विशेष संचार के लिए एक गुप्त रेडियो एंटीना लगा हुआ है। हालांकि ट्रेन से यात्रा करने वाले पुतिन अकेले नेता नहीं है। इससे पहले उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को भी प्लेन के बजाय ट्रेन से यात्रा करते हुए देखा जा चुका है।
रिपोर्ट में कई चौकाने वाले खुलासे
काराकुलोव राष्ट्रपति के संचार निदेशालय की फील्ड टीम के सदस्य थे जो शीर्ष रूसी अधिकारियों के संदेशों को एन्क्रिप्ट करता है और अनुमान लगाया है कि उन्होंने शीर्ष अधिकारियों के साथ 180 से अधिक यात्राओं पर यात्रा की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन में रूस के युद्ध की शुरूआत के बाद से वह दल बदलने वाले सर्वोच्च रैंकिंग वाले खुफिया अधिकारी प्रतीत होते हैं।
काराकुलोव ने राज्य के भीतर आभासी स्थिति का वर्णन किया जिसमें अग्निशामक, खाद्य परीक्षक और अन्य इंजीनियर शामिल हैं जो पुतिन के साथ उनकी विदेश यात्रा पर जाते हैं, जो व्यामोह के स्तर और रूसी राष्ट्रपति की आश्रय वाली जीवन शैली में दुर्लभ प्रत्यक्ष अंतरदृष्टि प्रदान करते हैं। काराकुलोव ने अक्टूबर 2022 की यात्रा के दौरान कजाकिस्तान में रूसी दूतावास में पुतिन के लिए गुप्त संचार स्थापित करने की डिटेल भी साझा की है, जब काराकुलोव भागकर तुर्की पहुंचे और वहां से पश्चिम दिशा में एक अज्ञात देश में चले गए।
काराकुलोव के मुताबिक, पुतिन मोबाइल फोन या इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते थे और विदेश यात्राओं पर अपने साथ इंटरनेट विशेषज्ञ को भी नहीं लाते थे। वो केवल अपने निकटतम घेरे से जानकारी लेते हैं,जिसका मतलब ये है कि वो एक वैक्यूम इंफॉर्मेश सिस्टम में रहना पसंद करते है।