वाराणसी में मेयर पद के लिए हुआ पहला नामांकन, ट्रांसजेंडर शहनाज ने भरा पर्चा
वाराणसी। निकाय चुनाव 2023 के लिए वाराणसी मेयर पद पर शुक्रवार को ट्रांसजेंडर शहनाज ने नामांकन किया। इसी के साथ वाराणसी के मेयर पद के लिए पहला नामांकन हुआ। इंडियन नेशनल समाज पार्टी की प्रत्याशी के रूप में शहनाज ने नामांकन भरा। इस दौरान वो अपनी जीत के प्रति आश्वस्त भी दिखीं।
शहनाज किन्नर ऊर्फ शमेशर खान ने भरा पर्चा
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा। वाराणसी में भी 4 मई को इलेक्शन होगा। ऐसे में यहां 11 अप्रैल से ही नामांकन शुरू है। इस नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन पहला नामांकन मेयर पद पर किया गया। यह नामांकन इंडियन नेशनल समाज पार्टी की प्रत्याशी ट्रांसजेंडर शहनाज ने किया। शहनाज ने सभी को आश्वस्त किया कि हम इस चुनाव को मजबूती से लड़कर जीतेंगे।
भूमाफियाओं से दिलाएंगे निजात
शहनाज ने पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता काशी से सभी भू-माफियाओं को जेल भेजना होगा। उनसे आम जनता को मुक्ति दिलाएंगे। नगर निगम के तालाबों और जमीनों को कब्जेदारों और भू -माफियाओं से मुक्त करवाने का उन्होंने संकल्प लिया।
नगर निगम का भ्रष्टाचार होगा खत्म
शहनाज ने कहा कि समय-समय पर नगर निगम में भ्रष्टाचार के मामले सामने आते हैं। इन मामलों का त्वरित निस्तारण हमारी प्राथमिकता होगी। इसके लिए वह वाराणसी नगर निगम के रिक्त पदों पर ईमानदार कर्मचारियों की नियुक्ति करवाएंगी।