पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ने किया मतदान,जेल से आने के बाद पहला मतदान

पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ने किया मतदान,जेल से आने के बाद पहला मतदान
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | नगर निगम वाराणसी में तमाम वीवीआईपी भी वोट डालने पहुंचे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस बार जमानत पर बाहर आए बाहुबली पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह की हो रही है। बृजेश सिंह अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। संभवता पहली बार ऐसा है कि पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह सीधे मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, इससे पूर्व 2012 में सैयदराजा से चुनाव लड़ कर हार चुके हैं। जेल में होने की वजह से बृजेश सिंह उस चुनाव में वोट नहीं डाल पाए थे, जिसके बाद बृजेश सिंह विधान परिषद के रास्ते माननीय बने। विधान परिषद के चुनाव में भी वो मतदान नहीं कर पाए थे। पिछले साल बृजेश सिंह को जमानत मिली है, जिसके बाद इस बार बाहुबली बृजेश सिंह ने मतदान किया।


कम उम्र में ही जरायम की दुनिया में दाखिल होने के बाद से ही बृजेश सिंह लगातार फरार रहे थे। फरारी के दौरान अगर किसी अन्य जगह पर फर्जी नाम से उन्होंने वोट डाला हो तो इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अपनी पुख्ता बृजेश सिंह की पहचान के तौर पर सीधे मतदान में हिस्सा लेने का यह पहला तस्वीर है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   सीए योगी ने 256 किलो के घंटे का किया लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *