WTC में ऑस्ट्रेलिया बनी चैपिंयन लेकिन भारतीय खिलाड़ी भी हुए मालामाल,दोनों टीम की प्राइज मनी

WTC में ऑस्ट्रेलिया बनी चैपिंयन लेकिन भारतीय खिलाड़ी भी हुए मालामाल,दोनों टीम की प्राइज मनी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। लंदन के ओवल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से करारी शिकस्त देने के बाद से पहली बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी की हर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। वनडे,टी20 और अब टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद भी टीम इंडिया के ऊपर पैसों की बारिश हुई यानी हार के बाद भी भारत को भारी प्राइज मनी मिली। ऑस्ट्रेलियी को जीत हासिल करने के बाद से बतौर विजेता 13 करोड़ रुपये दिया गया। भारतीय टीम को बतौर रनरअप 6 करोड़ रूपए मिले। तीसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका को 3 करोड़ 70 लाख रुपये मिले हैं।

WTC Final की ईनाम राशि नहीं बदली
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के लिए मई में ही प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी। इसके लिए कुल 31 करोड़ से ज्यादा की ईनाम राशि का एलान किया गया था। यही प्राइज मनी 2019-21 में रखी गई थी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में 19 मैचों में 152 प्वाइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर था। इसके बाद दूसरे नंबर पर 18 मैचों में 127 प्वाइंट के साथ भारत रहा। दक्षिण अफ्रीका की टीम 15 मैचों में ठीक 100 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर रहा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्या हुआ?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए। जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई। ऐसे में दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की लीड मिली थी। मैच के चौथे दिन शनिवार (10 जून) को दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह भारत को उसने 444 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से मैच अपने नाम किया।

इसे भी पढ़े   हवसी ने एक 6 वर्षीया मासूम बच्ची को अपनी हवस का बनाया शिकार

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *