दुनिया से पहले एशिया जीतेगा भारत! कैसा है कोलंबो के मौसम और पिच का मिजाज?
नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत-श्रीलंका की टक्कर
फाइनल से पहले जानें कुछ जरूरी फैक्ट्स
- भारत और श्रीलंका के बीच वनडे में अब तक 166 मुकाबले हुए हैं
- भारत ने इनमें से 97 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका के नाम 57 मुकाबला रहा है। 11 मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए और एक टाई रहा
- एशिया कप में भारत-श्रीलंका के बीच अब तक कुल 20 मैच हुए हैं। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिला है। टीम इंडिया ने 10 और श्रीलंका ने भी 10 मुकाबला जीता है।
- पिछली बार जब दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के सुपर 4 चरण में भिड़ी थीं तो भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया था
- कोलंबो में आज शाम तक बारिश और तूफान आने की संभावना है और इसलिए फाइनल में कुछ देरी हो सकती है।
- फाइनल के दिन बारिश रद्द होने की स्थिति में एक रिजर्व डे रखा गया है।