काशी को मिली इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात,PM मोदी ने किया शिलान्यास

काशी को मिली इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात,PM मोदी ने किया शिलान्यास
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। वह काशी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम समेत कई सौगात देंगे। वहीं आज ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के लिए बनी कमेटी की पहली बैठक भी होगी।

वाराणसी पहुंचने पर पीएम मोदी को दिए गए कई उपहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नंदी की मूर्ति भेंट की। वहीं बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पीएम मोदी को एक बल्ला उपहार में भेंट किया। राजीव शुक्ला ने भी पीएम मोदी को एक बैट गिफ्ट किया। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को एक टी-शर्ट भेंट किया जिसके पीछे NAMO और 1 लिखा था।

साढे 9 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में वाराणसी का जोरदार विकास हुआः सीएम योगी
पिछले साढ़े 9 वर्ष के दौरान दुनिया की सबसे प्राचीन आध्यात्मिक नगरी काशी को आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकास किया है।

सीएम योगी ने किया प्रधानमंत्री का स्वागत
कार्यक्रम स्थल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि मैं आज वाराणसी समेत यूपी के सभी खेल प्रेमियों की ओर से प्रधानमंत्री का अभिनंदन करता हूं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे।

वाराणसी में स्टेडियम के शिलान्यास से पहले सीएम योगी ने किया जनता को संबोधित
सीएम योगी ने की जी20 की तारीफ, बोले-‘140 करोड़ जनता ने उभरते नेतृत्व का अनुभव किया’

कार्यक्रम स्थल पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। वह खुली जीप में लोगों के बीच पहुंचे। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान सीएम योगी भी उनके साथ मौजूद हैं।

इसे भी पढ़े   रणबीर और आलिया के वेडिंग फोटोज,KISS करते हुए जाहिर किया प्यार

काशी विश्वनाथ मंदिर में सचिन-गावस्कर ने की पूजा
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री, BCCI सचिव जय शाह और BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां इन्होंने पूजा की। पीएम मोदी थोड़ी देर में वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखेंगे, जिसमें ये सभी शामिल होंगे।

‘एक देश एक चुनाव’ कमेटी की पहली बैठक
‘एक देश एक चुनाव’ पर बनी कमेटी की पहली बैठक खत्म हो गई है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। बता दें कि इस कमेटी में गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद समेत 8 सदस्य शामिल हैं। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कमेटी के स्पेशल मेंबर बनाए गए हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे सचिन तेंदुलकर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और कपिल देव, BCCI सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। आज पीएम मोदी वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने वाले हैं, जिसके लिए यह सभी वाराणसी में हैं।

खतरे ग्लोबल तो निपटने का तरीका भी ग्लोबल होना चाहिएः पीएम मोदी
अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर खतरे ग्लोबल हैं तो हमें उनसे निपटने का तरीका भी ग्लोबल ही खोजना चाहिए। हमें ग्लोबल फ्रेम तैयार करना होगा।

अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया। बता दें कि 23 और 24 सितंबर को बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ‘न्यायिक व्यवस्था में उभरती चुनौतियां’ के विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन का आयोजन किया है। सम्मेलन का मकसद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व वाले कई कानूनी मुद्दों पर ठोस बातचीत और चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करना है।

इसे भी पढ़े   नवरात्रि में रख रहे हैं व्रत? साबूदाना समेत इन चीजों का न करें सेवन,सेहत को हो सकता है नुकसान

वाराणसी पहुंचे सचिन तेंदुलकर
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर वाराणसी पहुंचे गए हैं। यहां आज पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करने वाले हैं। कार्यक्रम में कई दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल होंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री
वाराणसी में पीएम मोदी जिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने जा रहे हैं, वह बेहद ही खास होगा। ये स्टेडियम भगवान शिव की थीम पर तैयार होगा। सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री सहित तमाम क्रिकेट खिलाड़ी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ कमेटी की बैठक
वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए बनी कमेटी की आज पहली बैठक होगी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी की बैठक सुबह 11 बजे होगी। इसमें इसके रोडमैप को लेकर चर्चा की जाएगी।

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहने वाले हैं। वह दोपहर करीब 12.30 बजे काशी पहुंचेंगे। इस दौरान वह यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। साथ ही कई सौगात काशी को देंगे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *