इस खूबसूरत जगह को कहा जाता है उत्तराखंड का स्विटजरलैंड,यहां की हरियाली और मौसम जीत लेगी आपका दिल
नई दिल्ली। अगर आप सर्दियों में स्कीइंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इस बार उत्तराखंड के औली की सैर कीजिए। यहां की बर्फीली वादियां और एडवेंचर एक्टिविटीज आपके वेकेशन को शानदार बना देंगी।
यूं तो उत्तराखंड में ढेर सारे टूरिस्ट स्पॉट्स हैं लेकिन औली की बात ही कुछ अलग है। अपनी प्राकृतिक खूबसूरती,हरियाली और मौसम के चलते औली को उत्तराखंड के स्विटजरलैंड का दर्जा प्राप्त है।
यहां आने वाले लोग इस जगह की खूबसूरती देखकर वापस जाने से कतराते हैं। अगर इस बार आप भी औली जाने का मन बना रहे हैं तो इस जगह की कुछ खासियतें जरूर जान लीजिए।
अगर आप बर्फ देखने के शौकीन हैं और स्कीइंग करना पसंद करते हैं तो निश्चित रूप से औली आपको शानदार फील कराएगा। औली भारत के सबसे शानदार स्कीइंग स्पॉट्स में से एक गिना जाता है। यहां आपको ढेर सारी बर्फ मिलेगी और साथ ही नैचुरल खूबसूरती आपके वेकेशन को हसीन बना देगी।
उत्तराखंड के चमौली जिले में स्थित औली गर्मियों में हरे भरे मैदानों से ढका रहता है और सर्दियां आते ही ये इलाका पूरी तरह बर्फ से ढक जाता है। अगर आपको हसीन वादियों की सैर करनी है तो आप गर्मियों में यहां जाइए और अगर आपको बर्फ देखनी है और स्कीइंग का लुत्फ उठाना है तो आपको यहां सर्दियों में जरूर जाना चाहिए।
औली में ढेर सारे पहाड़ हैं जहां सर्दियों में बेहद ऊंचाई वाली स्कीइंग करने का शानदार एक्सपीरिएंस मिलता है। यहां आप कई तरह की स्नो और एडवेंचर एक्टिविटीज का हिस्सा बन कर मजे कर सकते हैं। औली में 20 हजार फुट ऊंचे पहाड़ हैं जहां तक जाने के लिए रोपवे चलता है।
आप यहां स्कीइंग औऱ ट्रैकिंग दोनों ही कर सकते हैं। यहां सड़क का रास्ता भी है और कई लोग ट्रैकिंग के जरिए भी पहाड़ों पर जाते हैं। औली जाने के लिए आपको जोशीमठ के रास्ते से होते हुए पहुंचना पड़ेगा।
यहां हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर भी है। मान्यता है कि जब हनुमान जी लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी बूटी लेकर जा रहे थे तो इसी स्थान पर विश्राम करने के लिए रुके थे।