मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, इस राज्य में करेंगे 65000 करोड़ का निवेश;मिलेगा रोजगार
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अगले पांच साल में आंध्र प्रदेश में 500 कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट लगाने के लिए 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। गुजरात के बाहर कंपनी ने क्लीन एनर्जी योजना के तहत सबसे ज्यादा पैसा लगाने का फैसला किया है। इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार हर प्लांट पर 130 करोड़ रुपये खर्च होंगे और ये राज्य की खाली जमीन पर बनाए जाएंगे। राज्य सरकार का अनुमान है कि इन प्लांट्स से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से ढाई लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
आज साइन किया जाएगा एमओयू
खबर के अनुसार योजना पर मुंबई में अंतिम मुहर लगी। इस दौरान रिलायंस की क्लीन एनर्जी इनिशिएटिव के हेड अनंत अंबानी और आंध्र प्रदेश के आईटी मिनिस्टर नारा लोकेश मौजूद रहे। मंगलवार को विजयवाड़ा में मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की मौजूदगी में रिलायंस इंडस्ट्रीज और आंध्र प्रदेश के इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट के बीच एमओयू (MoU) पर साइन होने हैं। आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य की हाल ही में अधिसूचित इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी पॉलिसी के तहत बायोफ्यूल प्रोजेक्ट के लिए प्रोत्साहन शुरू किया है।
आंध्र प्रदेश में बड़ा निवेश किया
सीबीजी प्लांट पर पांच साल के लिए अचल पूंजी निवेश पर 20% की पूंजी सब्सिडी के साथ पांच साल के लिए स्टेट जीएसटी (SGST) और बिजली शुल्क की पूर्ण प्रतिपूर्ति शामिल है। आईटी मिनिस्टर नारा लोकेश ने कहा कि रोजगार के नए मौके बनाना हमारे प्रमुख लक्ष्यों में से एक है। इसके लिए हमने निवेशकों को आकर्षित करने और रोजगार के मौके बनाने के लिए अपनी इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी पॉलिसी में कई तरह के बदलाव किये हैं। रिलायंस ने पहले भी आंध्र प्रदेश में बड़ा निवेश किया है।
उन्होंने कहा, जब हमें पता लगा कि रिलायंस अपने सीबीजी फुटप्रिंट को एक्सपेंड करना चाहता है तो इस पर बड़े लेवल पर काम किया गया। उन्होंने कहा कि निवेश को साकार करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की गई थी। शुरुआत से लेकर एमओयू साइन होने तक का काम हम 30 दिन में पूरा कर रहे हैं। यह हमारे कारोबार करने की गति का बड़ा उदाहरण है। नारा लोकेश ने कहा, मुझे खुशी है कि एमओयू पर साइन किये जा रहे हैं और हम रिलायंस इंडस्ट्रीज से 65,000 करोड़ के निवेश के लिए सभी जरूरी सपोर्ट प्राप्त करेंगे।
मंत्री ने 250,000 नई नौकरियां बनने के मौके को लेकर काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सूबे के युवाओं के लिए ‘गेम-चेंजर’ होगा। सूत्रों के अनुसार रिलायंस न केवल सरकारी बंजर भूमि का कायाकल्प करेगी बल्कि किसानों के साथ काम करेगी और उन्हें उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए ऊर्जा फसलों की खेती में प्रशिक्षित करेगी। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसान सालाना प्रति एकड़ 30,000 रुपये तक अपनी आमदनी बढ़ा पाएंगे। उसी समय, कम्प्रेसड बॉयोगैस प्लांट राज्य के लिए कई वित्तीय और गैर-वित्तीय लाभ का मतलब होगा।