मिर्जामुराद में खड़ी ट्रक में भिड़े बाईक सवार, दो की मौत

मिर्जामुराद में खड़ी ट्रक में भिड़े बाईक सवार, दो की मौत
ख़बर को शेयर करे

मिर्जामुराद ( जनवार्ता ) । क्षेत्र के गौर गाँव स्थित बंगलाचट्टी स्थित किसान इंटर कालेज के सामने बुद्धवार की अर्धरात्रि में नेशनल हाइवे के किनारे खड़ी एक ट्रक में राजातालाब से कछवारोड की तरफ जा रहे बाइक सवार पीछे से जा भिड़े गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को एम्बुलेंस द्वारा ट्रामा सेंटर भेजवा दिया। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि दोनों मृत युवक दीपू विश्वकर्मा (30 वर्ष) व दीपक गुप्ता (24 वर्ष) निवासी ग्राम ममहर (शरवत खानी), थाना चौरी जिला भदोही दोनों एक ही बाईक पर सवार हो राजातालाब बाज़ार में एक शादी कार्यक्रम में भाग लेकर अपने घर के लिए लौट रहे थे। कि मिर्जामुराद स्थित किसान इंटर कालेज के सामने बुद्धवार की अर्द्ध रात्रि को नेशनल हाइवे पर खड़ी एक ट्रक में पीछे से जा घुसे और जबरदस्त टक्कर के कारण गम्भीर रूप से घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा ट्रामा सेंटर भेज दिया।जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।दूरभाष के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई। मौत की खबर मिलते ही परिवारिजनो में कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुचे लोगो का रो-रो कर बुरा हाल रहा। मिर्जामुराद पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों ममहर बाज़ार में अपना अलग-अलग व्यवसाय करते थे। दोनों की आपस मे घनिष्ठ मित्रता रही इसलिए एक साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने राजातालाब बाज़ार गए हुए थे। जो घर लौटते समय घटना घटित हुई।मृतक दीपू विश्वकर्मा दो भाइयों में बड़ा था जिसको दिव्यांश नामक एक पुत्र का पिता बताया गया। वही दीपक गुप्ता चार भाइयों में सबसे छोटा था वह अविवाहित बताया गया। और भदोही में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर चालक का खलासी को हिरासत में ले लिया।

इसे भी पढ़े   बाइक चेकिंग के दौरान उग्र हुए युवक,पुलिसकर्मी को दौड़ा दौड़कर पीटा

ख़बर को शेयर करे

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *