सुरेश की हत्या के मामले में वांछित को लगी मुठभेड़ के दौरान गोली
वाराणसी। सुदामापुर में गुरुवार की देर रात सुरेश राजभर की हत्या के मामले में वांछित विशाल सोनकर मुठभेड़ के दौरान टांग में गोली लगी। यह मामला लंका थाना क्षेत्र के बजबजा कूड़ा प्लांट के समीप हुआ। मौके पर डीसीपी काशी जोन, एसीपी भेलूपुर,लंका पुलिस,भेलपुर पुलिस के साथ एसओंजी टीम रही। घटना स्थल से पुलिस को एक पिस्टल, जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद हुआ है।
जिसको अस्पताल भेजा गया।जानकारी के अनुसार विशाल ने ही गोली मारी थी। इसके ऊपर पूर्व में भी 6-7 मुकदमे दर्ज है।